रायपुर (छ.ग.) 29-5 : प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के दौरान 31 मई 2018 को बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम सम्बलपुर में आयोजित होने वाली आमसभा में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 152 करोड़ 57 लाख रूपए लागत के 52 विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, इस अवसर पर मुख्यमंत्री 91 करोड़ 38 लाख रूपए लागत के 24 विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 61 करोड़ 18 लाख रूपए लागत से बनने वाले 28 विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे। डॉ. सिंह विभिन्न योजनाओं में 70 हजार 934 किसानों को फसल बीमा के अंतर्गत 155 करोड़ 86 लाख रूपए की बीमा राशि, जिले के 59 हजार 805 किसानों को 80 करोड़ 96 लाख रूपए का धान बोनस और एक लाख 16 हजार 802 परिवारों को आबादी पट्टे वितरित करेंगे। इन परिवारों में एक लाख 6 हजार 802 ग्रामीण परिवार और 9268 नगरीय क्षेत्र के परिवार शामिल हैं। डॉ. सिंह प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत एक हजार हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन भी वितरित करेंगे। इस अवसर पर एक हजार श्रमिकों को सायकल, 50 हितग्राहियों को सिलाई मशीन, 200 श्रमिकों को औजार व सुरक्षा उपकरण, 10 मोटराइज्ड ट्राय सायकल, पांच किसानों को उद्यानिकी विभाग की ओर से 6 लाख रूपए की अनुदान राशि, 15 ग्रामों की शालाओं को 30 टेबलेट, सात लोगों को श्रवण यंत्र, 10 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास अधिकार पत्र, 50 प्रशिक्षणार्थियों को कौशल प्रमाण पत्र, 10 हितग्राहियों को स्मार्ट कार्ड एवं पांच कुम्भकारों को इलेक्ट्रॉनिक चॉक का वितरण भी करेंगे।
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले को मिलेगी 152 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात
लगभग 59 हजार से अधिक किसानों को 80.96 करोड़ का धान का बोनस