Home छत्तीसगढ़ लवन को तहसील का दर्जा देने की घोषणा

लवन को तहसील का दर्जा देने की घोषणा

सबको नजर आ रहा प्रदेश का विकास - डॉ. रमन सिंह

384
0

रायपुर (छ.ग)30-5 : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के दौरान बलौदाबाजार-भाठापारा जिले के लवन में आयोजित विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश का विकास सबको नजर आ रहा है, चिलचिलाती धूप-गर्मीं और आंधी के बावजूद जिस तरह जनसैलाब उमड़ा है, वह बताता है कि लोग विकास योजनाओं से जुड़ने आए है। उन्होंने कहा गांव-गांव में अधोसंरचना विकास करते हुए बिजली, पानी और सड़क पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। विकास यात्रा के दौरान राज्य के किसानों को 1700 करोड़ रूपए का धान बोनस, एक हजार 140 करोड़ रूपए का फसल बीमा का राशि तथा 568 करोड़ रूपए का सूखा राहत राशि दी जा रही है। उन्होंने लवन को तहसील का दर्जा देने की घोषणा की, मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीबों की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान भारत योजना प्रारंभ की। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को अब 5 हार्स पावर के एक पम्प के अलावा दो या अधिक सिंचाई पम्प के होने पर भी फ्लेट रेट पर विद्युत बिल के लिए एग्रीमेंट कराने की सुविधा मिलेगी, उन्होंने कहा कि नए सिंचाई पम्प को उर्जीकृत करने के लिए अब एक लाख रूपए अनुदान देने की योजना फिर से प्रारंभ की है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 206 करोड़ रूपए की लागत से 86 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं में 10 हजार से अधिक श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया, इनमें 3 हजार श्रमिकों को सायकल, 150 सिलाई मशीन, 2250 श्रमिकों को औजार, 2250 श्रमिकों को सुरक्षा उपकरण, इसके अलावा 350 श्रमिक परिवारों को कन्या विवाह के लिए 70 लाख रूपए, दुर्घटना मृत्यु पर 52 परिवारों को 15.60 लाख रूपए, प्रसूति सहायता के लिए 132 महिलाओं को 13.20 लाख रूपए, नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में 1788 श्रमिक परिवारों के बच्चों को 26.82 लाख रूपए तथा 219 मेघावी विद्यार्थियों को 10.95 लाख रूपए की सहायता राशि का चेक प्रदाय किया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में 150 महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में दो सौ और नोनी सुरक्षा योजना में 120 हितग्राहियों को सहायता राशि, प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के 95 हितग्राहियों को विद्युत कनेक्शन स्वीकृति पत्र और 35 निःशक्तजनों को मोटराइज्ड ट्राई सायकल सहित विभिन्न पुनर्वास उपकरणों का वितरण किया गया। विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युतीकरण, गांव के निस्तारी तालाबों को गर्मी में भी पानी से भरने, नई सिंचाई परियोजना, नवोदय विद्यालय की स्थापना जैसे कार्यों का ब्यौरा दिया और कहा कि मुख्यमंत्री के आर्शीवाद से क्षेत्र के विकास को तेज गति मिली है। विकास यात्रा को सांसद कमला पाटले ने भी संबोधित किया, इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले, लोकसभा सांसद कमला देवी पाटले, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ वन औषधि बोर्ड रामप्रताप सिंह, विधायक एवं छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष शिवरतन शर्मा, विधायक सनम जांगड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मार्कण्डेय, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, पूर्व सांसद भूषण जांगडे़ सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे, कार्यक्रम में कमिश्नर दुर्गेश चन्द्र मिश्र, कलेक्टर जे.पी.पाठक, पुलिस अधीक्षक आर.एन.दास सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here