Home मध्यप्रदेश सावन मास में हर-हर महादेव से गूंजेगा दतिया।

सावन मास में हर-हर महादेव से गूंजेगा दतिया।

जनसंपर्क मंत्री ने पार्थिव शिवलिंग निर्माण की तैयारी बैठक ली

443
0
नेट साभार, फाइल चित्र

दतिया(म.प्र): दतिया में पार्थिव शिवलिंग निर्माण में आगामी अगस्त सावन माह के महिने में भक्ति की गंगा बहेगी और दतिया हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान होगा, इस संबध में मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य कार्य विभाग मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र ने स्थानीय वृद्वावन गार्डन में कार्यक्रम से जुडे नगर के गणमान्यजन एवं विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों की बैठक ली और पृथक-पृथक जिम्मेदारियां तय की हैं, कार्यक्रम में पाठय पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष अवधेश नायक, भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह बुंदेला, नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, एडवोकेट श्री महिपाल सिंह, उपाध्यक्ष योगेश सक्सेना के अलावा सर्वश्री पंकज शुक्ला, गोविंद ज्ञानानी, ओमप्रकाश विजपुरिया, कमलू चैवे, विपिन गोस्वामी, गुडडी साहू, सतीश यादव, श्रीमती कृष्णा कुशवाहा, कुमकुम रावत, ओमप्रकाश विजपुरिया, दीपक बेलपत्री, कुसुम त्रिपाठ, मुलू उपाध्याय, मान सिंह कुशवाहा, प्रशांत दांगी, नीरज गुगोरिया, दीपक सचदेवा, मेलमणि सिह परमार आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here