नई दिल्ली, सीरिया पर किये गए अमेरिकी हमले पर रशिया द्वारा हमले की निंदा का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने ख़ारिज कर दिया है, तीन पश्चिमी देश अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के गठबंधन की सेना ने सीरिया में हुए रासयनिक हमले के जवाब में मिसाइलों से हमला कर सीरिया के वर्तमान शासक को चुनौती दे दी है, ज्ञात हो विगत दिनों रासयनिक हमले में सीरिया में आम निर्दोष जनता मारी गई, सीरिया में आंतरिक युद्ध के हालात हैं, वहां बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार, राजनीतिक स्वतंत्रता के अभाव के कारण वहां के राष्ट्रपति बशर अल-असद के प्रति जन आक्रोश फैला हुआ है, जिसका विरोध विश्व में कड़े स्तर पर हो रहा है, परन्तु रशिया, चीन और ईरान ने सीरिया के वर्तमान शासन को अप्रत्यक्ष समर्थन दिया है, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से रशिया ने मांग की कि पश्चिमी देशों द्वारा किये जा रहे हमले को तत्काल रोका जाये, परन्तु संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 15 देशों में से 2 देश चीन तथा बोलीविया ने बस रशिया के प्रस्ताव का समर्थन किया, कुछ देश पेरू, इथियोपिया, इक्वेटोरियल गिनी और कजाखिस्तान मतदान से अनुपस्थित रहे, विचारक वैश्विक शांति को ध्यान में रखते हुए यह हमला संवेदनशील मान रहे हैं।
अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस की सेनाओं ने किया सीरिया पर हमला
रूस द्वारा हमले के विरोध में लाये गए प्रस्ताव को खारिज किया संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने