Home छत्तीसगढ़ हमारी सरकार सिर्फ नारे नहीं लगाती बल्कि गरीबी के खिलाफ लड़ने के...

हमारी सरकार सिर्फ नारे नहीं लगाती बल्कि गरीबी के खिलाफ लड़ने के लिए गरीबों की मदद करती है : डॉ. रमन सिंह

सरगुजा के ग्राम-बटवाही (विकासखण्ड-लुण्ड्रा) में प्रगति और आवास मेले में शामिल हुए मुख्यमंत्री

426
0

रायपुर(छ.ग),16-4/ मुख्यमंत्री डॉ रमण सिंह ने सरगुजा जिले के ग्राम-बटवाही (विकासखण्ड-लुण्ड्रा) में प्रगति और आवास मेले का शुभारंभ किया , इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाओं से विगत लगभग दस वर्ष में सरगुजा की तस्वीर काफी बदल गई है, सरगुजा संभाग में सड़कों और पुल-पुलियों का जाल बिछाया जा रहा है, सरगुजा विकास की ऊंचाईयों को छू रहा है। उन्होंने बटवाही में इस विशाल आयोजन का उल्लेख करते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में जनता की उपस्थिति विकास योजनाओं के प्रति लगातार बढ़ती जनभागीदारी का परिचायक है। डॉ. सिंह ने कहा कि अकेले सरगुजा संभाग में इस समय 670 करोड़ रूपए की सड़के बन रही हैं। उद्बोधन में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार सिर्फ नारे नहीं लगाती बल्कि अपनी योजनाओं के जरिए गरीबी के खिलाफ लड़ने के लिए गरीबों की मदद करती है। सरकार की योजनाएं आम जनता के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए हैं और सर्व समाज की बेहतरी के लिए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश में गांव, गरीब और किसानों के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और इसके लिए कई योजनाओं की शुरूआत की है। प्रगति और विकास मेले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चार हजार 792 हितग्राहियों को मकान स्वीकृति पत्रों का वितरण किया। विभिन्न योजनाओं के तहत 8 हजार 471 हितग्राहियों को 63 करोड़ 35 लाख रूपए की सामग्री सहित प्रमाण पत्र और अनुदान राशि के चेक प्रदाय किये गए। संबोधन में डॉ. सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री होने के नाते प्रदेश के प्रत्येक गरीब परिवार के लिए भोजन और इलाज की समुचित व्यवस्था करना मेरी और मेरे सरकार की जिम्मेदारी है, जिसे हम लोग बखूबी निभा रहे हैं। गरीबों को चावल और नमक उपलब्ध कराने की भी सरकार ने व्यवस्था की है, उन्होंने कहा कि डॉक्टर होने के नाते मैंने यह महसूस किया कि गरीबों को बीमार पड़ने पर इलाज के लिए पैसों की कमी से काफी परेशानी होती है, इसे ध्यान में रखकर उन्हें स्वास्थ्य बीमा की सुविधा देने की योजना बनाई। यह योजना गरीबों के साथ-साथ सामान्य लोगों के लिए भी है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आमदनी के बंधन से परे प्रदेश के सभी परिवारों को स्मार्ट कार्ड के आधार पर सालाना 50 हजार रूपए तक निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आज केन्द्र और राज्य दोनों सरकारों की योजनाएं सर्व समाज के कल्याण के लिए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो दिन पहले छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान ग्राम-जांगला (जिला-बीजापुर) में देश और दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना “आयुष्मान भारत” के प्रथम चरण का शुभारंभ करते हुए हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का लोकार्पण किया। आयुष्मान भारत योजना में गरीब परिवारों को 5 लाख रूपए तक सालाना इलाज की सुविधा मिलेगी। जरूरतमंद मरीजों के हृदय रोग, किडनी, लीवर और घुटने के आपरेशन किए जाएंगे। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आज सरगुजा संभाग के बलरामपुर, सूरजपुर और लुण्ड्रा जैसे आदिवासी बहुल इलाकों के बच्चे भी इन सुविधाओं का लाभ लेकर मेडिकल और इंजीनियरिंग कालेजों सहित आई.आई.टी. में भी प्रवेश ले रहे हैं। प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि लोग अपने बच्चों को खूब पढ़ायें, उन्हें ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करें, ताकि वे भी समाज के हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकें। कार्यक्रम में गृह, जेल और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रामसेवक पैकरा, श्रम तथा खेल युवा कल्याण मंत्री भईया लाल राजवाड़े और अन्य अनेक वरिष्ठ जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here