Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें महिला एवं बाल विकास मंत्री जनसंपर्क यात्रा में सक्रिय

महिला एवं बाल विकास मंत्री जनसंपर्क यात्रा में सक्रिय

416
0

दुर्ग, महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू दुर्ग के विभिन्न क्षेत्रों जनसंपर्क पद यात्रा कर रहीं है, इस यात्रा के दौरान उन्हें ग्रामवासियो का आशीर्वाद और उनसे रूबरू होकर समस्याओं को सुनने और समाधान का अवसर मिल रहा है, विगत दिनों दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम पंचायत पिपरछेडी इस पद यात्रा के दौरान पहुंची, जहाँ ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और भ्रमण करते हुए ग्रामीण से भेंट की, और शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ ले रहे हितग्राहियों से भी मिलीं एवं श्रीमती साहू ने सभा के माध्यम से शासन की योजनाओं से ग्रामवासियों को अवगत कराया। इसके बाद ग्राम पंचायत मोहलाई, गनियारी एवं रसमड़ा में जनसम्पर्क पदयात्रा कर ग्राम की स्तिथि का अवलोकन भी किया, ग्राम खपरी एवं सिलोदा एवं अंजोरा में जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ जनसम्पर्क पदयात्रा की एवं सभाओं को संबोधित किया। अंजोरा(ख) में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने इस आशय से कहा कि छत्तीसगढ़ तथा केंद्र के मोदी जी की सरकार गांव, गरीब, युवाओ,किसानो की सरकार है, हम गाँव-गाँव जनता के सुख-दुख और विकास की जानकारी लेने पहुँच रहे हैं, आज पूरे विधानसभा में विकास कार्य हो रहे हैं, जो भी कमी होगी, उसे भी आने वाले दिनों में पूरा किया जाएगा, जनसंपर्क यात्रा में मंत्री श्रीमती रमशीला साहू के साथ डॉ दयाराम साहू, थानुराम साहू, मण्डल अध्यक्ष अंजोरा दिनेश देशमुख, मंडल अध्यक्ष उतई डॉ अनिल साहू, श्रीमती भाना बाई ठाकुर, जनपद सदस्य, यामिनी हरमुख महिला मोर्चा महामंत्री, शत्रुहन साहू, जनपद सदस्य, रेखा यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष, पुष्पा सिंह, भाजपा, ललित चन्द्राकर, मुकेश बेलचंदन, जिला पंचायत सदस्य, देवेश अग्रवाल, विस्तारक दुर्ग ग्रामीण, तीरथ यादव, देहर साहू, रोहित साहू, भगवंतीन, सरपंच खपरी, कमलेश हिरवानी, सुनील साहू, झग्गर यादव, नंदकुमार निर्मलकर, लोकनाथ साहू, उषाराम साहू, भगवा तीन ठाकुर, राजू देशमुख, रेखा यादव, मोहन साहू, माखन साहू, डोमार साहू, पुष्पा सिंग, सुखदेव यादव, कौशल देशमुख, लष्मी निषाद, नंदू निर्मलकर, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here