रायपुर(छ.ग),16-3/ राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा छठवें ऑटो एक्सपो का शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि काफी कम समय में छत्तीसगढ़ का यह ऑटो एक्सपो राष्ट्रीय स्तर का आयोजन बन गया है, जिसमें देशभर की ऑटोमोबाईल कंपनियां, डीलर्स, व्यापारी और उपभोक्ता हिस्सा लेते हैं, तीन दिवसीय ऑटो एक्सपो का आयोजन रायपुर ऑटो मोबाइल्स डिलर्स एसोसिएशन द्वारा किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ऑटो सेक्टर में एक माह में लगभग एक हजार करोड़ रूपए का व्यवसाय होता है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था में इस सेक्टर का भी महत्वपूर्ण योगदान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पिछले 14 वर्षों में सड़कों का जाल बिछाया गया है। लगभग तीस से 40 हजार करोड़ रूपए की लागत से सड़क निर्माण के काम किए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी अच्छी सड़कों का नेटवर्क विकसित किया गया है। इन कामों का भी ऑटो मोबाईल सेक्टर की वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में लोगों की क्रय शक्ति बढ़ी है। इससे भी इस सेक्टर को प्रोत्साहन मिला है। कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत और वन मंत्री महेश गागड़ा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाईल डिलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जॉन के. पाल, रायपुर ऑटो डिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया, कैट के उपाध्यक्ष अमर परवानी और टी.व्ही अभिनेत्री सुश्री करिश्मा तन्ना ने इस अवसर पर अपने विचार प्रकट किए, इस अवसर पर राडा के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।