Home कृषि जगत इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर को ऑनलाईन एकीकृत भुगतान सुविधा के विकास...

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर को ऑनलाईन एकीकृत भुगतान सुविधा के विकास हेतु स्कॉच सम्मान से नवाजा.

कुलपति डॉ. पाटील ने नई दिल्ली में ग्रहण किया सम्मान।

389
0

रायपुर(छ.ग.)/12-3), इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर को प्रबंध सूचना प्रणाली के माध्यम से ऑनलाईन एकीकृत भुगतान सुविधा के विकास के लिए प्रतिष्ठित स्कॉच सम्मान से नवाजा गया है, नई दिल्ली के कॉन्सटिट्यूशन क्लब में आयोजित सम्मान समारोह में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.के. पाटील ने स्कॉच ग्रुप के अध्यक्ष समीर कोचर से यह सम्मान प्राप्त किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रबंध सूचना प्रणाली के नोडल अधिकारी डॉ. रवि सक्सेना तथा एन.आई.सी. के वैज्ञानिक अभीजित कौशिक भी उपस्थित थे। यह सम्मान इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में प्रबंध सूचना प्रणाली के माध्यम से समस्त वित्तीय लेन-देन के लिए ऑनलाईन सुविधा विकसित किये जाने हेतु नेशनल पेमेन्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया तथा स्कॉच गु्रप के द्वारा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि स्कॉच ग्रुप देश का एक प्रतिष्ठित वैचारिक समूह है, जो वर्ष 1997 से समावेशी विकास के संबंधित सामाजिक-आर्थिक मुददों पर कार्य कर रहा है। स्कॉच ग्रुप द्वारा प्रशासन, वित्त, प्रौद्योगिकी, आर्थिकी एवं सामाजिक क्षेत्रों में देश से स्वतंत्र उच्चतम नागरिक सम्मान स्थापित किये गए हैं जिनमें चैलेंजर अवार्ड, एचीवर अवार्ड, सी. रंगराजन अवार्ड, स्मार्ट गवर्नेन्स अवार्ड, रेनांसा अवार्ड आदि प्रमुख हैं। स्कॉच अवार्ड मानवीय उत्कृष्टता एवं भारतीय समाज में आर्थिक-सामाजिक परिवर्तन के लिए दिये जाते हैं। नेशनल पेमेन्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया भारतीय रिजर्व बैंक तथा भारतीय बैंक एसोसिएशन का संयुक्त उपक्रम है, जो देश में रिटेल भुगतान एवं उनके सेटलमेन्ट हेतु गठित किया गया है। इसका प्रमुख उद्देश्य रिटेल भुगतान तंत्र में प्रौद्योगिकी के उपयोग के द्वारा दक्षता विकास कर कैशलेस समाज का निर्माण करना है। एन.पी.सी.आई. द्वारा डिजिटल करेन्सी ‘‘रूपे कार्ड’’ एवं ऑनलाईन डिजिटल पेमेन्ट एप ‘‘भीम’’ विकसित किये गए हैं। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में प्रबंध सूचना प्रणाली (एम.आई.एस.) के माध्यम से फीस, वेतन, मजदूरी, छात्रवृत्ति आदि का पूर्णतः ऑनलाईन लेन-देन किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2018-19 में विश्वविद्यालय का शत-प्रतिशत वित्तीय लेन-देन कैशलेस हो जाने की उम्मीद है। ज्ञातव्य है कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर को भारत सरकार द्वारा विगत वर्ष शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थाओं में सर्वश्रेष्ठ ई-गवर्नेस मॉडल हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्रदान किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here