बिलासपुर(छ.ग.) / (12-3), प्रदेश के वयोवृद्ध साहित्यकार और छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी की साहित्य साधना पर केन्द्रित पुस्तक का विमोचन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बिलासपुर के नये स्वरूप में निर्मित प्रेस क्लब भवन में किया, डॉ. सुषमा शर्मा ने “पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी और उनकी साहित्य साधना” शीर्षक से इस पुस्तक की रचना की है, उल्लेखनीय है कि लगभग डेढ़ महीने पहले गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को भारत सरकार ने पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी को पद्मश्री अलंकरण से सम्मानित करने की घोषणा की है, उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के हाथों यह सम्मान मार्च – अप्रैल में नई दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी को कार्यक्रम में शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित कर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया, पुस्तक विमोचन के अवसर पर वाणिज्य और उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल, खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री पुन्नूलाल मोहले, लोकसभा सांसद लखनलाल साहू, गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, नगर निगम के महापौर किशोर राय, संभागीय कमिश्नर टी.सी. महावर, विशेष सचिव जनसम्पर्क राजेश सुकुमार टोप्पो, कलेक्टर पी. दयानंद, मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी विक्रम सिसोदिया, प्रेस क्लब अध्यक्ष तिलक राज सलूजा, सचिव विश्वेश ठाकरे, कोषाध्यक्ष रमन दुबे सहित कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।