Home अंतरराष्ट्रीय कोरिया गणराज्‍य के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने राष्‍ट्रपति से मुलाकात की।

कोरिया गणराज्‍य के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने राष्‍ट्रपति से मुलाकात की।

247
0
फोटो नेट साभार

नई-दिल्ली (8-3), कोरिया गणराज्‍य के नेशनल एसेम्‍बली के अध्‍यक्ष चुंग साईक्‍यून के नेतृत्‍व में कोरिया गणराज्य के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने राष्‍ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द से भेंट की है, प्रतिनिधिमंडल का स्‍वागत करते हुए राष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत और दक्षिण कोरिया समान लोकतांत्रिक मूल्‍य और समाज आर्थिक दृष्टि साझा करते हैं और रणनीतिक हितों का भी एक अनोखा मेल है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक वर्षों में कठिन आर्थिक और राजनीतिक हालात होने के बावजूद कोरिया गणराज्‍य की उपलब्धियों की हम प्रशंसा करते हैं, दक्षिण कोरिया के नागरिकों और नेतृत्‍व की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे देश के विकास के प्रति दृढसंकल्‍प हैं। राष्‍ट्रपति महोदय ने इस बात पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की कि दक्षिण कोरिया के निवेशक भारत में निवेश करने के इच्‍छुक हैं, यह इस तथ्‍य से स्‍पष्‍ट होता है कि पिछले सप्‍ताह आयोजित दूसरे भारत-दक्षिण कोरिया व्‍यापार सम्‍मेलन में दक्षिण कोरिया की प्रमुख कंपनियों ने हिस्‍सा लिया था, तेज औद्योगिकीकरण के लिए भारत दक्षिण कोरिया को एक प्रमुख साझीदार मानता है, हम चाहते है कि मेक इन इंडिया, स्‍वच्‍छ भारत और डिजिटल इंडिया जैसे प्रमुख कार्यक्रमों में दक्षिण कोरिया एक प्रमुख भागीदार बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here