पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) के 103वें एपिसोड को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को ऑल इंडिया रेडियो पर सुना जा सकता है. इसका प्रसारण दूरदर्शन पर भी किया जाता है. श्रोता पीएम नरेंद्र मोदी के फेसबुक पेज पर जाकर भी मन की बात को सुन सकते हैं. इसके अलावा ऑल इंडिया रेडियो और पीएमओ के ट्विटर हैंडल पर भी इससे जुड़े अपडेट मिलते रहते हैं. हाल ही में पीएम मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ने अपना 100वां एपिसोड पूरा किया, जिसे 26 अप्रैल को पूरे देश में लाइव प्रसारित किया गया. 30 अप्रैल को इसका वैश्विक प्रसारण भी हुआ. इस कार्यक्रम का न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में भी सीधा प्रसारण किया गया. पीएम मोदी का मासिक रेडियो प्रोग्राम महिलाओं, युवाओं और किसानों जैसे कई सामाजिक समूहों तक सरकार के सिटिजन आउटरीच प्रोग्राम का एक प्रमुख स्तंभ बन गया है और इसने सामुदायिक कार्रवाई को प्रेरित किया है.