Home राष्ट्रीय उतार-चढ़ाव के बीच लाल निशान में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 440 अंक...

उतार-चढ़ाव के बीच लाल निशान में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 440 अंक फिसला, 19,650 के करीब बंद हुआ निफ्टी

61
0

जुलाई एक्सपायरी के दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. सेंसेक्स और निफ्टी निचले स्तर से सुधरने के बावजूद लाल निशान में बंद हुए हैं. गुरुवार के कारोबारी सत्र में फार्मा, रियल्टी और पीएसई शेयरों में तेजी रही. ऑटो, एनर्जी और बैंकिंग शेयरों में दबाव देखने को मिला. वहीं एफएमसीजी और मेटल शेयरों में भी बिकवाली रही. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 440.38 अंक या 0.66 फीसदी गिरकर 66266.82 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 118.40 अंक या 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 19659.90 पर बंद हुआ.

गुरुवार के कारोबार में Cipla, Sun Pharma, Divis Labs, Apollo Hospitals और Bharti Airtel निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं M&M, Tech Mahindra, Tata Consumer Products, Nestle India और Britannia Industries निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

बुधवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी सत्र में, सेंसेक्स 351.49 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 66,707.20 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का निफ्टी 97.70 अंक यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 19778.30 के स्तर पर बंद हुआ.

सरकार ओएफएस के माध्यम से RVNL में 5.36% हिस्सेदारी बेचेगी
सरकार ने ओएफएस के माध्यम से रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) में अपनी 5.36 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का निर्णय लिया है. इससे सरकारी खजाने को 1,329.90 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, “आरवीएनएल में गैर-खुदरा निवेशकों के लिए ओएफएस गुरुवार को शुरू हो रही है. खुदरा निवेशक शुक्रवार को बोली लगा सकते हैं. सरकार ने बिक्री पेशकश के लिए 5.36 फीसदी हिस्सेदारी तय की है, इसमें ज्यादा बोली आने पर 1.96 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी के विनिवेश को भी शामिल किया गया है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here