Home दिल्ली शिया आध्यात्मिक नेता आगा खान की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ...

शिया आध्यात्मिक नेता आगा खान की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात।

649
0
फोटो नेट साभार..

नई दिल्ली, (22-2), शिया आध्यात्मिक नेता आगा खान दस दिनों की भारत यात्रा पर आए हुए हैं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की है, आगा खान डेवलपमेंट नेटवर्क (ए.के.डी.एन) के अनुसार शिया इस्माइली मुस्लिम समुदाय के इमाम के तौर पर उनके नेतृत्व संभालने का 60 वर्ष हुए है, दुनिया भर में इस अवसर को हीरक जयंती के तौर पर मनाया जा रहा है। आगा खान के हीरक जयंती समारोहों में सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास परियोजनाएं के अंतर्गत सभी धर्मों के लोगों के लिए अस्पताल, स्कूल, विश्वविद्यालय आदि का निर्माण शामिल हैं। सामाजिक विकास में योगदान के लिए वर्ष 2015 में आगा खान को भारत में पद्म विभूषण से नवाजा गया था। राष्‍ट्रपति भवन में शहजादा आगा खान का स्‍वागत करते हुए राष्‍ट्रपति ने इस्‍माइली समुदाय के उनके नेतृत्‍व की हीरक जयंती के लिए उन्‍हें बधाई दी, उन्‍होंने कहा कि शहजादे ने विनम्रता से समुदाय का नेतृत्‍व किया है और वे मानवता की भलाई के दीप्तिमान उदाहरण हैं। राष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत देश में और विश्‍व के अन्‍य हिस्‍सों में किये जा रहे विकास संबंधी पहलों में शहजादे आगा खान के समर्थन की सराहना करता है, उन्‍होंने कहा कि आगा खान डेवलपमेंट नेटवर्क (ए.के.डी.एन) के कार्यक्रम और स्‍वच्‍छ भारत, स्किल इंडिया, विरासत संरक्षण, महिला सशक्तिकरण या ग्रामीण क्षेत्रों में आय बढ़ाना जैसी भारत की महत्‍वपूर्ण पहलें एक-दूसरे की पूरक हैं। राष्‍ट्रपति ने इस बात पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की कि ए.के.डी.एन ने भारत के साथ न केवल सामाजिक क्षेत्र की परियोजनाओं बल्कि ऐतिहासिक स्‍मारकों के संरक्षण और शहरी नवीनीकरण के क्षेत्र में भी साझेदारी की है। दिल्‍ली में संरक्षित की गई सुंदर नर्सरी के उद्घाटन के बारे में बताते हुए राष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत विभिन्‍न संरक्षण परियोजनाओं में ए.के.डी.एन की सहायता की सराहना करता है। शिया आध्यात्मिक नेता आगा खान का इस दौरे में अहमदाबाद, हैदराबाद और मुंबई जाने का कार्यक्रम है, जहाँ वे गुजरात, तेलंगाना और महाराष्ट्र के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों से भेंट करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here