आयकर विभाग ने टैक्स गड़बड़ी को लेकर एक यूट्यूबर के घर छापेमारी की है. खबर है कि आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश के इस यूट्यूबर के घर में छापेमारी के दौरान 24 लाख रुपये नकद बरामद किए है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तस्लीम नाम के शख्स की अवैध तरीकों से करीब 1 करोड़ रुपये कमाने के मामले में इनकम टैक्स विभाग जांच कर रहा है. वहीं तस्लीम के परिवार ने इन आरोपों को खारिज किया है.
उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले तस्लीम ‘ट्रेडिंग हब 3.0’ नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं. वह शेयर बाजार से संबंधित वीडियो बनाते हैं. उनके काफी फॉलोअर्स भी हैं. तस्लीम के भाई फिरोज के अनुसार तस्लीम अपनी कमाई पर आयकर का भुगतान करते हैं और दावा करते हैं कि उन्होंने अपनी कुल YouTube आय 1.2 करोड़ रुपये पर पहले ही 4 लाख रुपये टैक्स का भुगतान कर दिया है.
परिवार ने छापे को बताया साजिश
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तस्लीम के परिवार का कहना है कि यह छापेमारी एक सुनियोजित साजिश है. तस्लीम की मां ने यह भी आरोप लगाया है कि यूट्यूबर को मामले में गलत तरीके से फंसाया जा रहा है. वहीं, आयकर विभाग के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि ऐसे कई ऑनलाइन कंटेट क्रिएयटर्स टैक्स कानूनों की अज्ञानता के कारण अपने आयकर रिटर्न (आईटीआर) या फाइलिंग में इसे नहीं दिखा रहे हैं या कम बता रहे हैं