Home राष्ट्रीय बाजार का रिकॉर्ड! सेंसेक्‍स 63,523 पर बंद, निफ्टी 19 हजार के करीब,...

बाजार का रिकॉर्ड! सेंसेक्‍स 63,523 पर बंद, निफ्टी 19 हजार के करीब, पहली बार 294 लाख करोड़ पहुंची निवेशकों की पूंजी

86
0

सेंसेक्स ने 21 जून को शेयर बाजार खुलते ही ऊंचाई के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया. विश्व योग दिवस (21 जून) के मौके पर सेंसेक्स ने यह उपलब्धि हासिल की. सेंसेक्स ने 137 कारोबारी सत्रों में यह उपलब्धि हासिल की है. बुधवार को बाजार खुलने के थोड़ी देर बाद ही सेंसेक्स 260 अंक यानी 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 63,588 अंक पर पहुंच गया. इससे पहले सेंसेक्स 1 दिसंबर, 2022 को 63,583 पर पहुंचा था. वहीं, निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है.

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 195.45 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 63,523.15 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 40.15अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 18856.85 के स्तर पर बंद हुआ.

निवेशकों को ₹89,000 करोड़ का हुआ फायदा
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज 21 जून को बढ़कर 294.40 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 20 जून को 293.51 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 89 हजार करोड़ रुपये बढ़ा है. दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 89 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

टॉप गेनर और लूजर
बुधवार के कारोबार में Power Grid Corporation, ONGC, HDFC Bank, Adani Ports और HDFC निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं JSW Steel, Hindalco Industries, M&M, Divis Laboratories और ITC निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

मंगलवार को हरे निशान के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार
पिछले कारोबारी सत्र में, बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 159.40 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 63,327.70 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 61.25 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 18816.70 के स्तर पर बंद हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here