रायपुर (छ.ग.),(31-1), मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह तीन फरवरी को राजधानी रायपुर के सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के रायपुर समूह के 126 कैडेटों को मुख्य अतिथि की आसंदी से सम्मानित करेंगे, सम्मान समारोह दोपहर 12.30 बजे आयोजित किया जाएगा। स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री केदार कश्यप समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। एन.सी.सी सातवीं छत्तीसगढ़ बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विकास वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश एन.सी.सी निदेशालय की ओर से 126 कैडेटों ने पिछले सप्ताह 26 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय समारोह में परेड में शानदार प्रदर्शन किया था। इन कैडेटों का दल एक फरवरी को रायपुर लौट रहा है। श्री वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब एन.सी.सी निदेशालय मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के चयनित 126 सर्वश्रेष्ठ कैडेटों के दल को विगत माह नवम्बर -दिसम्बर 2017 में रायपुर ग्रुप द्वारा प्रशिक्षण दिया गया और गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय समारोह के लिए तैयार किया गया। इनमें सर्वाधिक 38 कैडेट रायपुर (छत्तीसगढ़) ग्रुप से चयनित हुए थे। इन सभी कैडेटों ने नई दिल्ली के गणतंत्र दिवस समारोह में कई कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, जिनमें फ्लैग एरिया, सांस्कृतिक कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकात्मकता जागरूकता कार्यक्रम, सर्वश्रेष्ठ कैडेट प्रतियोगिता और प्रधानमंत्री रैली आदि उल्लेखनीय है, इन कार्यक्रमों में रायपुर समूह ने छत्तीसगढ़ राज्य के लिए कई पदक और सम्मान अर्जित किए हैं।