राजिम (छ.ग.)। राजिम कुंभ कल्प मेला में शाम 7 बजे से गंगा आरती का शुभारंभ हो गया है, ज्ञात हो इस आयोजन में नदियों को विशेष महत्व दिया जा रहा है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी साध्वी प्रज्ञा भारती के सानिध्य में आयोजित गंगा आरती के पहले दिन बड़ी संख्या में साधु – संतों के अलावा महामंडलेश्वर शामिल होकर गंगा आरती में भाग लिया, इस गंगा आरती की शुरूआत 11 पंड़ितों द्वारा मंत्रोच्चारण से हुई। इस अवसर पर महामंडलेश्वर प्रेमानंद जी महारा, महामंडलेश्वर ज्ञानस्वारूपानंद अक्रिय जी महाराज, ओ.एस.डी गिरीश बिस्सा, सेवा प्रकल्प के संयोजक अशोक राजपूत सहित बड़ी संख्या में नगरवासी सहित कुंभ में आए श्रद्धालुओं ने शामिल होकर गंगा आरती का लाभ उठाया। इस अवसर पर अशोक राजपूत ने बताया कि महानदी की आरती करने को उद्देश्य केवल पूजा-पाठ करने से नहीं है, बल्कि लुप्त हो रही महानदी को बचाने का एक प्रयास है, इसी प्रयास की कड़ी में प्रतिवर्ष राजिम कुंभ में साध्वी प्रज्ञा भारती से सहयोग से भव्य एवं दिव्य महानदी की आरती की जाती है।