Home राष्ट्रीय भारत के इस राज्य में मछली पकड़ने पर लगा 52 दिनों का...

भारत के इस राज्य में मछली पकड़ने पर लगा 52 दिनों का बैन, जानें क्या है वजह

33
0

केरल (Kerala) के तटीय क्षेत्रों (Coastal Zone) में मछली पकड़ने पर 52 दिन का प्रतिबंध (Fishing Ban) लगाया जाएगा जो शुक्रवार की मध्यरात्रि से प्रभावी होगा. राज्य सरकार ने हाल में मछली पकड़ने पर वार्षिक प्रतिबंध लगाने का फैसला किया जो मछुआरों की आजीविका का साधन है. प्रतिबंध 9 जून की मध्यरात्रि से 31 जुलाई तक लगाया जाएगा. इस संबंध में हाल में एक अधिसूचना जारी की गई थी.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि आंकड़ों की मानें तो मछली पकड़ने पर प्रतिबंध 3800 से अधिक ट्रॉलर नौकाओं, 500 से अधिक गिलनेट नौकाओं और राज्य के जल क्षेत्रों में मछली पकड़ने में इस्तेमाल होने वाली नौकाओं पर लागू होगा. राज्य के मत्स्य पालन मंत्री द्वारा आयोजित अधिकारियों और ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों की 18 मई को हुई बैठक में प्रतिबंध लगाने और अन्य संबंधित मामलों पर अंतिम फैसला किया गया.

बाद में कैबिनेट बैठक में इसे लागू करने की मंजूरी दी गई. मछुआरा संघ के सूत्रों ने बताया कि मछुआरों की बस्ती में मुफ्त राशन (Free Ration) वितरण का भी फैसला किया गया जो प्रतिबंध से प्रभावित होते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here