Home शिक्षा “सिम्पलीफाइंग स्पेलिंग स्ट्रक्चर्स” एवं “द सोर्स ऑफ एथेंटिसिटी इन इंग्लिश ग्रामर एण्ड...

“सिम्पलीफाइंग स्पेलिंग स्ट्रक्चर्स” एवं “द सोर्स ऑफ एथेंटिसिटी इन इंग्लिश ग्रामर एण्ड बिजनेस कम्युनिकेशन” पुस्तकों का विमोचन।

398
0

रायपुर (छ.ग.), (30-1), रायपुर के निरंजन धर्मशाला में आयोजित एक कार्यक्रम में मेट्स यूनिवर्सिटी की ट्रेनिंग एण्ड इंग्लिश कम्युनिकेशन डायरेक्टर दीपिका ढांड द्वारा लिखित दो किताबों “सिम्पलीफाइंग स्पेलिंग स्ट्रक्चर्स” और “द सोर्स ऑफ एथेंटिसिटी इन इंग्लिश ग्रामर एण्ड बिजनेस कम्युनिकेशन” का विमोचन किया गया। विमोचन कार्यक्रम में उच्च शिक्षा आयुक्त बसव एस. राजु, प्रोफेसर एस.जेड.एच. आबिदी, डॉ. सुनैना मिश्रा, डॉ. शुक्ला बैनर्जी, डॉ. देवदास मेनन, डॉ. हर्ष शर्मा और डॉ. सविता सिंह सहित छत्तीसगढ़ इंग्लिश टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे। विमोचन कार्यक्रम में श्रीमती ढांड ने बताया कि ये दोनों किताबें बहुत ही सरल ढंग से लिखी गई हैं, अंग्रेजी सीखने वालों के लिए यह बहुत उपयोगी होगी। बच्चों के साथ बड़े भी इन किताबों के माध्यम से अपनी अंग्रेजी सुधार सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here