Home राष्ट्रीय खोज-खोज कर पैसे बांट रहा RBI, शुरू किया खास अभियान, आपको भी...

खोज-खोज कर पैसे बांट रहा RBI, शुरू किया खास अभियान, आपको भी मिल सकता है, जानिए क्या है मामला

32
0

अगर आपका बैंक में बचत या चालू खाता है तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 1 जून को ‘100 Days 100 Pays’ अभियान शुरू किया है. आरबीआई के इस खास अभियान का मकसद बैंकों में पड़े टॉप 100 अनक्लेम्ड डिपॉजिट का पता लगाना और उसे सेटल करना है. इसके दायरे में 100 जिलों के हर बैंक आएंगे. इस अभियान से आरबीआई की बिना दावे वाली राशि (Unclaimed Amount) में कमी लाने की कोशिशों को मदद मिलेगी.

केंद्रीय बैंक चाहता है कि बैंकों में पड़े लावारिस रकम को उनके सही दावेदारों का पता लगाकर उन तक पहुंचा दिया जाए. बता दें कि अगर किसी बैंक अकाउंट में 10 साल या इससे ज्यादा वक्त तक किसी तरह की एक्टिविटी नहीं होती है तो उसमें जमा पैसे को अनक्लेम्ड डिपॉजिट मान लिया जाता है.

बैंकों में अनक्लेम्ड डिपॉजिट वित्तीय वर्ष 2021-22 में 48,262 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गई. आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2020-21 में 39,264 करोड़ रुपये अनक्लेम्ड डिपॉजिट पाई गई है. आरबीआई के मुताबिक, तमिलनाडु, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, बंगाल, कर्नाटक, बिहार, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बैंकों में बिना दावे वाली रकम ज्‍यादा है.

बैंक वेबसाइट्स पर मिलती है अनक्‍लेम्‍ड डिपॉजिट की जानकारी
हर बैंक को अपनी वेबसाइट पर अनक्लेम्ड अकाउंट्स की डिटेल देनी होगी. इसमें ऐसी डिटेल भी देनी होगी, जिनकी मदद से ऐसे अकाउंटहोल्डर की पहचान करने में आसानी हो सकती है. कस्टमर्स बैंक की वेबसाइट पर डिटेल चेक करने के बाद बैंक की ब्रांच जा सकते हैं. वहां क्लेम फॉर्म के साथ नो योर कस्टमर से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here