देशभर में ड्रग्स के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चल रहा है. राज्य पुलिस और एनसीबी (NCB) इसके खिलाफ पूरी सख्ती के साथ अभियान छेड़े हुए हैं. इस कड़ी में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर बड़ा ऑपरेशन चलाया. इस दौरान डी कंपनी (D company) के खास गुर्गे कैलाश राजपूत के बेहद करीबी और दायां हाथ माने जाने वाले अली असगर शिराजी को धरदबोचने में कामयाबी हासिल की है. कैलाश राजपूत (Drug Operator Kailash Rajput) भारत में ड्रग्स ऑपरेट करने का धंधा करता है.
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक डी-कंपनी के ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश करने और उसकी कमर तोड़ने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उसने डी कंपनी के ड्रग्स सिंडिकेट (Drugs Syndicate) को ऑपरेट करने वाले कैलाश राजपूत के राइट हैंड पर शिकंजा कसा है. पुलिस टीम ने उसको गिफ्तार कर लिया है.
सूत्र बताते हैं कि अली असगर शिराजी पूरे भारत में ड्रग्स का कारोबार संभालता था. मुंबई क्राइम ब्रांच अली पर श्रीनगर और दिल्ली में नजर रखे हुए थी. इसके बाद पुलिस टीम ने फुलप्रूफ तैयारियों के साथ उसको मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर किया है. अली असगर की गिरफ्तारी कैलाश राजपूत और डी कंपनी के लिए बड़ी चोट मानी जा रही है.