प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. राजीव गांधी 1984 और 1989 के बीच भारत के प्रधानमंत्री रहे. उनकी 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में एक चुनाव प्रचार अभियान के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के सदस्यों ने हत्या कर दी थी. इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि मैं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने दिल्ली में वीर भूमि पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 32वीं पुण्यतिथि (Rajiv Gandhi Death Anniversary) पर श्रद्धांजलि दी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली में वीर भूमि पर पूर्व पीएम राजीव गांधी को उनकी 32वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. राजीव गांधी ने अपनी मां और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 में कांग्रेस की कमान संभाली. जब उन्होंने अक्टूबर 1984 में पदभार संभाला तो वह 40 साल की उम्र में भारत के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने. राजीव गांधी केवल 46 साल के थे, जब उनकी क्रूर साजिश में हत्या कर दी गई थी. राजीव गांधी ने विदेशी निवेश और एक फ्री इकोनॉमी को प्रोत्साहित किया. वह इसे इक्कीसवीं सदी में देश को आगे ले जाने के लिए काफी मुखर थे