Home राष्ट्रीय डीके शिवकुमार या सिद्धारमैया? कांग्रेस विधायकों ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर छोड़ा नया...

डीके शिवकुमार या सिद्धारमैया? कांग्रेस विधायकों ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर छोड़ा नया सीएम चुनने का फैसला

29
0

कर्नाटक के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों ने रविवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को विधायक दल का नेता यानी मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए अधिकृत किया. कांग्रेस विधायक दल की रविवार शाम यहां एक निजी होटल में हुई बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर पार्टी अध्यक्ष को विधायक दल का नेता चुनने का अधिकार दिया गया है. इससे पहले, कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल के साथ निवर्तमान विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार के साथ बैठक की.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता चुनने के लिए वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे, जितेंद्र सिंह और दीपक बाबरिया को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था. राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल करते हुए 135 सीट जीतीं, जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा नीत जनता दल (सेक्युलर) ने क्रमश: 66 और 19 सीट जीतीं.

केसी वेणुगोपाल बोले- विधायकों की राय से नया सीएम
सीएलपी बैठक के बाद विधायकों की रायशुमारी की प्रक्रिया के बारे में बताते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘विधायकों की राय लेने की यह प्रक्रिया आज रात ही पूरी हो जाएगी. जैसा कि रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, यह सिद्धारमैया द्वारा पेश किया गया एक सर्वसम्मत प्रस्ताव था और डीके शिवकुमार तथा सभी वरिष्ठ नेताओं ने इसका समर्थन किया.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here