Home राष्ट्रीय कल आएंगे प्रधानमंत्री, 5500 करोड़ रुपये की इन परियोजनाओं की देंगे सौगात

कल आएंगे प्रधानमंत्री, 5500 करोड़ रुपये की इन परियोजनाओं की देंगे सौगात

160
0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार को राजस्थान में 5500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी अपनी इस एक दिवसीय राजस्थान यात्रा के दौरान सिरोही जिले के आबू रोड में पार्टी की ओर से आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी राजसमंद और उदयपुर (Rajsamand and Udaipur) में सड़क निर्माण परियोजनाओं और उदयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखेंगे. वहीं राजसमंद में आमान परिवर्तन परियोजना और एक नई लाइन स्थापित करने के लिए आधारशिला भी रखेंगे.

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग-48 के 114 किलोमीटर लंबे छह लेन के उदयपुर से शामलाजी खंड, राष्ट्रीय राजमार्ग-25 के बर-बिलाड़ा-जोधपुर खंड में 110 किलोमीटर लंबे चौड़ीकरण और राष्ट्रीय राजमार्ग-58 ई की 47 किलोमीटर लंबी दो लेन की परियोजनाए शामिल हैं.

पीएम मोदी शांतिवन परिसर का दौरा भी करेंगे
अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी माउंट आबू के ब्रह्माकुमारीज में स्थित शांतिवन परिसर का दौरा भी करेंगे. वहां वे सुपर स्पेशियलिटी चैरिटेबल ग्लोबल हॉस्पिटल, शिवमणि वृद्धाश्रम के दूसरे चरण और नर्सिंग कॉलेज के विस्तार की आधारशिला रखेंगे. यह अस्पताल आबू रोड में 50 एकड़ के क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा. यह अस्पताल विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेगा और क्षेत्र में गरीबों तथा आदिवासी लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद साबित होगा. पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री का विशेष ध्यान देशभर में आध्यात्मिक कायाकल्प को गति देने पर रहा है.

बीजेपी भी अपनी तैयारियों में जुटी है
पीएमओ के अनुसार प्रधानमंत्री की ओर से शुरू की जाने वाली परियोजनाओं के केंद्र में बुनियादी ढांचे और संपर्क की मजबूती मुख्य है. इनसे सड़क और रेलवे कार्यों से वस्तुओं और सेवाओं की आवाजाही में सुविधा होगी. व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही क्षेत्र में लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. पीएम मोदी की राजस्थान यात्रा को देखते हुए बीजेपी भी अपनी तैयारियों में जुटी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here