काबुल, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के “इंटरकॉन्टिनेंटल होटल” में घुसे सभी आतंकियों को मार गिराया गया है, प्राप्त ख़बरों के अनुसार काबुल के होटल इंटरकॉन्टिनेंटल में शनिवार की शाम को बताया चार हमलावर हथियारों के साथ होटल के अंदर घुसे थे, इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया। मीडिया को प्राप्त जानकारी के अनुसार अफ़ग़ान ख़ुफ़िया एजेंसी के अधिकारी के हवाले से ख़बर थी कि बंदूक़धारी आतंकवादी मेहमानों पर गोली चला रहे थे, सूत्रों के अनुसार होटल में एक आई.टी कॉन्फ्रेंस चल रहा थी और उसमें कई प्रांतों के अधिकारी भाग ले कर रहे थे, अफगान के गृह मंत्रालय की जानकारी के अनुसार कुल तीन आतंकी होटल में मौजूद थे और तीनों को ही मार गिराया गया, इस हमले में पांच लोगों की जान गई और अन्य छ: को घायल कर दिया है, मरने वालों में एक विदेशी नागरिक भी शामिल है, लगभग 15 घंटे चले ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने आतंकियों की चंगुल से 126 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, जिसमें लगभग 41 विदेशी मेहमान हैं, फिलहाल सुरक्षा बलों ने पूरे होटल को अपने नियंत्रण में ले लिया है। खबर है कि इस्लामिक स्टेट ने कहा है कि उसने इस हमले को अंजाम दिया है।