Home राष्ट्रीय 6 दिनों की तेजी के बाद बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 161 अंक...

6 दिनों की तेजी के बाद बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 161 अंक फिसला, निफ्टी 18,100 के आसपास

34
0

6 दिनों की गिरावट के बाद बुधवार को निफ्टी और सेंसेक्स गिरावट पर बंद हुआ. आज के कारोबार में आईटी, तेल-गैस, मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जबकि एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी रही. कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 161.41 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 61,193.30 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी (Nifty) 57.80 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 18,089.85 के स्तर पर बंद हुआ.

पिछले कारोबारी सत्र में, मंगलवार को 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 242.27 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 61,354.71 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 82.65 अंक यानी 0.46 फीसदी की तेजी के साथ 18,147.65 अंक पर बंद हुआ था.

देश में सेवा क्षेत्र की वृद्धि अप्रैल में लगभग 13 साल के उच्चस्तर पर : सर्वे
देश में सेवा क्षेत्र की वृद्धि अप्रैल में करीब 13 साल के उच्चस्तर पर पहुंच गई. एक मासिक सर्वे में बुधवार को यह जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि मजबूत मांग परिस्थितियों से नए कारोबार और उत्पादन में काफी तेज वृद्धि देखने को मिली. खास बात यह है कि कीमत के मोर्चे पर दबाव के बावजूद मांग बढ़ी है. एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सर्विसेज पीएमआई सूचकांक अप्रैल में बढ़कर 62 पर पहुंच गया. यह मार्च में 57.8 के स्‍तर पर था.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने हायर पेंशन पाने के लिए आवेदन करने की समयसीमा को बढ़ाकर 26 जून कर दिया है. ईपीएफओ ने मंगलवार शाम को जारी एक बयान में कहा कि 3 मई को खत्म होने वाली समयसीमा को बढ़ाकर 26 जून, 2023 कर दिया गया है. इस तरह पात्र कर्मचारी अब 26 जून तक हायर पेंशन पाने के लिए अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here