Home राष्ट्रीय पुंछ हमले में तालिबान का हाथ? गोला-बारूद अफगानिस्तान का होने की आशंका...

पुंछ हमले में तालिबान का हाथ? गोला-बारूद अफगानिस्तान का होने की आशंका निकली सच

31
0

हाल ही में आई एक खबर ने जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा बलों को सकते में ला दिया है. दरअसल केंद्रीय खुफिया एजेंसी के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पुंछ हमले में इस्तेमाल हुआ गोला-बारूद जिसने पांच जवानों की जान ले ली थी, तालिबान शासित अफगानिस्तान के रास्ते से भारत आया था. शीर्ष सरकारी अधिकारियों के मुताबिक कुछ दिनों पहले ऐसी जानकारी प्राप्त हुई थी कि हथियार और असलहे की आवाजाही की बात सुनने में आ रही थी जो अफगानिस्तान से पाकिस्तान के रास्ते भारत में लाए जा रहे हैं. खुफिया एजेंसी अब सूचनाओं की पुष्टि करने और तथ्यों को स्थापित करने में जुटी हुई है.

भारतीय एजेंसियां इस बात की उम्मीद कर रही थीं कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद इसका असर जम्मू-कश्मीर पर देखने को मिल सकता है और वहां आतंकी गतिविधियां बढ़ सकती हैं.
पुंछ हमले के बाद स्थानीय पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि जो गोलियां इस्तेमाल हुई थीं वह अफगानिस्तान से आई हुई थीं, जिन्हें अमेरिकी सेना अफगानिस्तान से जाने से पहले वहां छोड़ गई थी.

दिसंबर में मिली थी हथियारों की बड़ी खेप
दरअसल कई मौकों पर सुरक्षा बलों को एके-27 के अलावा और कई अत्याधुनिक हथियार मिले हैं. पिछले साल दिसंबर में, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू क्षेत्र में हथियारों की एक बड़ी खेप बरामद की थी जिसमें 7 एके-47 राइफल, यूएस की बनी हुई एक एम4 राइफल, और तीन पिस्तौलों सहित ग्रेनेड भी पाए गए थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि चार आतंकियों को ढेर किया गया था जो सुरक्षा बल को निशाना बनाने की ताक में थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here