Home गुजरात पी.एम मोदी का गुजरात दौरा साल के अंत में होने वाले विधानसभा...

पी.एम मोदी का गुजरात दौरा साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की दृष्टी से अहम् रहा।

316
0

पीएम मोदी अपने गृह राज्य के दो दिन के दौरे पर रहे। पी.एम के इस दौरे को इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरे में श्रीमद राजचंद्रजी के स्टैम्प और सिक्के का अनावरण भी किया गया, श्रीमद राजचंद्रजी सौराष्ट्र में जन्में गुजराती थी, महात्मा गांधी भी आध्यात्मिक मार्गदर्शन के लिए उनके पास ही जाते थे। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में कहा, श्रीमदजी ‘सामान्य जीवन, असामान्य व्यक्तित्व’ वाली शख्सियत थे। इस कार्यक्रम में दुनिया भर के 102 सेंटर्स से आने वाले श्रीमद राजचंद्र मिशन के अनुयायी और कई आध्यात्मिक गुरु भी शामिल हुए। श्रीमद राजचंद्र मिशन का मुख्य काम धरमपुर में है, जो दक्षिण गुजरात के आदिवासियों के लिए काम करता है। आने वाले चुनावों में बीजेपी की नजर इस आदिवासी सीट पर है। इस कार्यक्रम से पीएम मोदी ने अपनी पहुंच हाशिए पर कर दिए गए आदिवासियों, हीरा कारोबारियों, जैन समाज और आध्यात्मिक लोगों तक बनाई। राजकोट कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने सौनी योजना की शुरुआत की, इसमें राजकोट के पास वाले डैम को नर्मदा के पानी से भरने की शुरुआत करनी थी। इससे पहले पीएम ने राजकोट में करीब 9 किलोमीटर लंबा रोड शो किया था। रोड शो के रूट पर राज्य और केंद्र सरकार के कई बैनर लगे थे। इसके अलावा पूरे शहर में कई जगह मोदी के बड़े-बड़े कट-आउट लगे थे। पिछले 40 साल में किसी प्रधानमंत्री ने राजकोट का दौरा किया है। ऐसे में राजकोट बीजेपी के कार्यकर्ता, किसान और पाटीदार समाज के लोग काफी खुश हैं। मुख्यमंत्री विजय रुपानी भी इसी जगह से आते हैं, पीएम मोदी पहली बार इसी जगह से चुने जाने के बाद राज्य के सीएम बने थे। राजकोट में लोगों से सीधे जुड़कर पीएम ने सौराष्ट्र बीजेपी को मजबूत करने की कोशिश की। गुजरात की 182 में 54 सीटें सौराष्ट्र से आती हैं। पाटीदार आंदोलन भी इसी राज्य में सबसे ज्यादा सक्रिय है। राजभवन में पीएम मोदी ने रात का खाना खाया, इस दौरान मोदी ने राज्य के मंत्रियों से मुलाकात की । पीएम ने इस दौरान उन मुद्दों पर बात की, जो गुजरात के लिए बेहद अहम हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here