रायपुर, विगत सप्ताह ग्रैंड फिनाले का अंतिम दिन यादगार बनाने के लिए शुरुआत में छत्तीसगढ़ के कलाकारों और ए.टी जे.सी.एल के सभी टीम ओनर्स के मध्य मनोरंजक मैच खेला गया। जिसमे सेलिब्रिटी इलेवन के कप्तान मनोज वर्मा और ओनर्स टीम के कप्तान संतोष भण्डारी के साथ टॉस हुआ, जिसमें टॉस जीतकर ओनर्स ने बैटिंग की और 10 ओवर मे 8 विकेट खोकर 69 रन बनाए और सेलिब्रिटी इलेवन की तरफ से छोलीवुड स्टार अनुज शर्मा ने 2 विकेट लिए और 2 छक्कों के साथ 19 रन बनाए, लेकिन सेलिब्रिटी की टीम 65 रन ही बना सकी और 4 रनों से हार गई। छत्तीसगढ़ी सेलिब्रिटी की तरफ से अनुज शर्मा, मनमोहन सिंह ठाकुर, संतोष सारथी, विक्रमराज, अनुपम वर्मा, शोभिता श्रीवास्तव, आनंद चौहान,मनोज वर्मा, प्रमोदशर्म, शैलेंद्रधरदीवान निकिता चौहान ने खेला। ओनर टीम से पदमचंद जी बाघमार, संतोष भंडारी,कमल पटवा, नरेंद्र बुरड़, विमल जैन, पंकज मुणोत, सौरभ बरडिया, अभिषेक बच्छावत, सुमित बरडिया, विजय छाजेड़, स्वरूप छाजेड़, नीलेश सांखला, सुरेश बाफना,शिल्पा नाहर, मृणाल गोलछा, अभिलेश कटारिया, भावेश बैद, अभिषेक संचेती, तनय लुनिया, सौरभ बाफना टीम ओनर्स मे प्रवीण जैन भिलाई, पंकज चोपड़ा, नलिन लुनिया, मोहन बाफना, नामित जैन, आशीष स्वराज से, सौनु छाजेड़, आदि आयोजन मे सहयोगी रहे। सभी जुड़ें, प्रतिभाओं को अच्छा मंच और अवसर मिले, सदभावना, भाईचारा बढ़े, खेल और खिलाड़ी भावना की होड़ हो, सबके लिए खुला दिल – यही है jaccs की अपील, के साथ ग्रैंड फिनाले आरम्भ हुआ। ग्रैंड फिनाले मे बॉलीवुड कलाकार हैरी जोश उपस्थिति थे तो पुरस्कार वितरण व समापन मे केबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, समाजसेवी मोतीलाल झाबक, प्रमुख प्रायोजक अनोपचंद तिलोकचंद जेवेलर्स से शांतिलाल मंजू बरडिया एवं समाज प्रमुखों, ओनर्स व अतिथिगणों खेल प्रेमियों के उपस्थिति मे पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। टूर्नामेंट के समापन समारोह शानदार हुआ। अंपायर टीम से लेकर आयोजन से जुड़े सभी सहयोगी को समान्नित किया गया, कॉमेंट्री और उद्घोषणा मे भूपेंद्र के साथ निकिता चौहान, वीरेंद्र दीवान, प्रमोद रहे।
टूर्नामेंट मे पुरस्कार प्रदान किये गए :-
प्लेयर ऑफ द सीरीज- अभिषेक सिंघी
बॉलर ऑफ़ सीरीज-संयम झाबक,
बैट्समैन ऑफ़ टूर्नामेंट-धरम लुनिया
फास्टेट्स फिफ्टी- आशीष जैन,
फील्डर ऑफ़ टूर्नामेंट- रवि गिडिया,
बेस्ट कैचेस मे- धीरज, जिनेन्द्र,शौर्य, राहुल,
मोस्ट सीक्सेस- आशीष कोचर,
बेस्ट ओनर चॉइस् प्लयेर- अमन सेठिया,
हैट्रिक ऑफ़ टूर्नामेंट- विपिन बुरड़,
फेयर प्ले अवार्ड- अर्हम लालगंगा , ए.टी सॉलिटेयर की टीम को मिला ।
बेस्ट इकोनोमिकल बॉलर- रिषभ पारख, अंकित बाफना, श्रेयांश झाबक रहे।
पहली ऑरेंज कैप- अभिषेक बुरड़ को एवं पहली पर्पल कैप-विजय बोहरा को मिली।
शानदार स्ट्राइक रेट फाइनल तक सौरभ गट्टू का रहा ।
आयोजन के लिए सभी का आभार दिया गया ,स्वस्तिक ग्रुप ने ट्रॉफी दी, वॉल्फोर्ट ने पावर्ड और मारुति सेल्स ने साथ दिया। उक्त आयोजन मे देश के 12 ख्यातिनाम ब्रांड की टीमों के मध्य मुकाबला हुआ, जिसका बुलेटिन प्रसारण 52 देश पे स्वराज के साथ हुआ, खेलेगा छत्तीसगढ़ देखेगी दुनिया के साथ आयोजन हुआ। आयोजन मे पुलिस,अधिवक्ता, सेलिब्रिटी, कमेटी,के भी मैच हुए। आयोजन की 12 टीम ए.टी, ग्रुप, प्रगति पर्ल, एस बी ग्रुप, नाकोड़ा ग्रुप, एड लव क्रिएशन, स्टार्स एम.टी , आकृति टचस्टोन,जय हिंद कॉलेज ग्रुप, सुपर डैडी ग्रुप,
डीपी ग्रुप एवं वर्धमान ग्रुप( मोनिका), ऋषभ एवं रजत ग्रुप, बिज़मार्क ग्रुप, लालगंगा बिल्डर्स ग्रुप रहे। आयोजन छत्तीसगढ़ जैन स्पोर्ट्स क्लब
अंतर्गत संपन्न हुआ।