नई-दिल्ली, इंडियन ऑयल कॉरपोरशन (आई.ओ.सी), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एच.पी.सी.एल) और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बी.पी.सी.एल) जैसी प्रमुख तेल विपणन कंपनियों (ओ.एम.सी) ने रसोई गैस आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत बनाने के लिए एल.पी.जी नेटवर्क के विस्तार का काम शुरू कर दिया है। इस संबंध में प्रमुख रूप से देश के ग्रामीण इलाकों में विज्ञापन के जरिए 6,000 से अधिक रसोई गैस वितरकों की नियुक्ति की जाएगी। जिन क्षेत्रों को पहले चुन लिया गया है और जहां डिस्ट्रीब्यूटरशिप की प्रक्रिया चल रही है, ये क्षेत्र उसके अतिरिक्त होंगे। ओ.एम.सी ने पहली बार चयन प्रक्रिया को डिजिटल रूप से चलाने की शुरूआत की है। इसके तहत ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे और ड्रॉ निकाला जाएगा। “डिजिटल इंडिया” आंदोलन को प्रोत्साहन देने के लिए मंत्रालय ने यह कदम उठाया है, ताकि चयन प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता और उत्तरदायित्व हो सके। दिनांक 27&10&2017 को पंजाब में 26 नई डिस्ट्रिब्यूटरशिप के चयन की सफल प्रक्रिया पूरी की गई, कुल 609 आवेदकों में से 26 आवेदकों को चुना गया है। आने वाले समय में पूरे देश के शेष राज्यों में भी नई डिस्ट्रीब्यूटरशिप के चयन के लिए ऑनलाइन ड्रॉ प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।