Home अंतरराष्ट्रीय चीनी दौरे में उत्तर कोरिया मुद्दे पर ट्रंप की राष्ट्रपति शी जिनपिंग...

चीनी दौरे में उत्तर कोरिया मुद्दे पर ट्रंप की राष्ट्रपति शी जिनपिंग से चर्चा संभव।

305
0
फोटो नेट साभार

वॉशिंगटन, अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले माह चीन की यात्रा पर आ रहे हैं। इस दौरे में वे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से उत्तर कोरिया को समझाने के लिए मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार उत्तर कोरिया के मसले पर चीन की सहायता लिया जाना अमरीकी रणनीति का हिस्सा है, इस यात्रा के एजेंडे में अमेरिकी ट्रंप उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम और बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण पर भी चीन से चर्चा करेंगे। उत्तर कोरिया के खिलाफ अमेरिका यह प्रयास कर रहा है कि संयुक्त राष्ट्र के सभी प्रतिबंधित या मानक प्रस्तावों पर चीन साथ दे। ताकि उत्तर कोरिया पर कुटनीतिक दबाव बनाया जा सके। जापान और चीन जहाँ एक और उत्तर कोरिया के कार्यक्रमों का विरोध कर रहे हैं वहीँ चीन अपने व्यापारिक रिश्तों में 90 प्रतिशत तक का व्यापार करता है। ट्रंप ने संदेश दिया है कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रतिबंधों को कड़ाई से लागू करने के पक्ष में हैं। वे चाहते हैं कि उत्तर कोरिया से तेल, कोयला, कपड़ा और समुद्री खाद्य पदार्थों के व्यापार पर रोक लगी रहे। उत्तर कोरिया के कारण अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान युध्याभ्यास में सतर्क हैं। यह उल्लेखनीय है कि ट्रंप एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे, वे 14 नवंबर को अमेरिका लौट जायेंगे, वे फिलीपीन में पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here