Home खेल जगत AT JCL3 के क्रिकेट टूर्नामेंट के पोस्टर का विमोचन।

AT JCL3 के क्रिकेट टूर्नामेंट के पोस्टर का विमोचन।

482
0

रायपुर(छ.ग.), AT JCL3 के टूर्नामेंट 26 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे हैं। रायपुर के गा्स मेमोरियल ग्राउंड मे खेले जाने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट के पोस्टर का विमोचन कैबिनेट मंत्री श्री राजेश मूणत जी व समाजसेवी व्यवसायी श्री मोतीलाल जी झाबक द्वारा किया गया। इस आयोजन मे देश के 12 ख्यातिनाम ब्रांड की टीमों के मध्य मुकाबला होगा, जिसका प्रसारण 52 देशों में एक मीडिया एक चैनेल के माध्यम से होगा। “खेलेगा छत्तीसगढ़ देखेगी दुनिया” की टेग लाइन के साथ प्रदेश की प्रतिभाओं के साथ ही 26 तारीख के उदघाटन समारोह मे राज्य का पहला रॉक बैंड राग अपनी संगीतमय प्रस्तुति देंगे, साथ ही AT JCL3 टूर्नामेंट के इस आयोजन में  जनप्रतिनिधि एकादश विरुद्ध ओनर्स एकादश के मध्य शो मैच के साथ आगाज भी होगा। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स, छत्तीसगढ़ जैन स्पोर्ट्स क्लब एवं JACCS के सदस्य उपस्थित रहे। विमोचन अवसर पर नामित जैन, At ग्रुप से सौरभ बरडिया, सिद्धार्थ बरडिया, प्रगति पर्ल से संदीप, मोहन बाफना, विमल जैन, एस बी ग्रुप से संतोष भंडारी, नाकोड़ा ग्रुप से पंकज मुणोत, राहुल मुणोत, योगेश जैन, एड लव क्रिएशन स्टार्स एम.टी  से शिल्पा अजित नाहर, आकृति टचस्टोन से विजय, सोनु छाजेड़, जय हिंद कॉलेज ग्रुप से सौरभ बाफना, अभिषेक संचेती, तनय लुनिया, सुपर डैडी ग्रुप से श्रेणिक बाघमार, रोहित भंसाली, राहुल पारख, डीपी ग्रुप एवं वर्धमान ग्रुप( मोनिका) से नरेन्द्र बुरड़,श्री प्रखर गोलछा, विवेक सांखला, अभिषेक बछावत, ऋषभ एवं रजत ग्रुप से प्रितेश कटारिया, मृणाल गोलछा, ऋषभ कटारिया, रवि गोलछा, बिज़मार्क ग्रुप से पंकज चोपड़ा, नलिन लुनिया, प्रवीण जैन भिलाई, लालगंगा बिल्डर्स ग्रुप से कमलचंद पटवा, नवीन गोलछा, मनीष लालवानी एवं MMG परिवार के सदस्य उपस्थित रहकर हौसला बढ़ाया। यह भी बताया गया कि समाज मे एकता, युवाओं को मंच प्रदान करने खेल संस्कृति आयोजन हेतु श्री राजेश मूणत एवं श्री मोतीलाल जी झाबक के मार्गदर्शन, सकल जैन समाज के पदाधिकारियो एवं सकल संघ कें अंतर्गत छत्तीसगढ़ जैन स्पोर्टस क्लब का निर्माण किया गया है, जो भी स्पोर्ट्स आयोजन होंगे, समाज के अंतर्गत सभी उक्त पैरेंटल संस्थान छत्तीसगढ़ जैन स्पोर्ट्स क्लब ही आधार होगी और सभी संघ समाज उनको सहयोग करेंगे यह भावना रखी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here