रायपुर, अनोपचंद त्रिलोकचंद ज्वेलर्स एंड JACCS प्रस्तुति AT JCL3 POWERED BY WALLFORT की 12 टीमों ने 26 अक्टूबर 2017 से होने वाले बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट हेतु राजधानी के अलग-अलग ग्राउंड्स मे अभ्यास कर रही हैं, खेल के साथ टीमों ने विभिन्न प्रकार के सृजनात्मक सोच के साथ कदम बढ़ा रहे हैं। इसी तारतम्य में AT JCL-3 की टीमों मे से टीम STAR MT XI के ओनर शिल्पा अजित नाहर के नेतृत्व मे रायपुर के सबसे सुव्यवस्थित old age home “चितवन” मे पारिवारिक माहौल मे क्रिकेट का आयोजन किया गया, जिसमें 60 साल से भी ऊपर के बुज़ुर्गों ने अपने बचपन के दिन को जीवंत किया और महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया। उक्त टीम स्टार्स एम.टी इलेवन के प्लेयर्स के साथ ही JACCS के सदस्य अन्य टीम के प्रतिनिधि भी उक्त आयोजन मे सहभागी बने। चितवन मे हँसते मुस्कुरातें वृद्धजनो को देख महसूस हुआ, कि खेल कैसे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। प्लेयर्स के साथ सभी बुजुर्गों ने नवीन ऊर्जा का संचार महसूस किया और टीम को आशीर्वाद भी दिया। ओल्ड एज होम के वृद्धजनों ने JACCS टूर्नामेंट और टीम स्टार्स एम टी इलेवन के सफलता की दुआ की और सभी ने मिलकर क्रिकेट के साथ साथ इंडोर गेम भी खेले। वृद्धों ने बचपन को याद कर टीम के साथ ज़िन्दगी को पुनः सुदृढ़ करने आत्मविश्वास के साथ चितवन का यह आयोजन संपन्न किया। उक्त आयोजन मे शिल्पा नाहर, श्रीमती पाखी गोलछा, श्रीमती ललिता बोथरा, श्रीमती अंजलि चोपड़ा, दिलीप बोरार , राकेश बोथरा , दीपेन्द्र गोलछा , तनय लुनिया, सौरब बाफ़ना, अभिषेक संचेती, विपिन श्रीश्रीमाल, दिवस चोपड़ा, अरुण पुगलिया, सुशील बैंगनी, प्रशांत बेंगानी, गौरव कोटडिया, सिद्धार्थ जैन, दिनेश पारख, जय लुनिया, भुपेंद्र कोटडिया, रवि गिड़िया, दीपक जैन, पीयूष डागा, संजय दुग्गढ़, विकास कोचेटा आदि लोग उपस्थित थे।