Home ललितकला एवं संगीत इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय की 61वीं वर्षगांठ संपन्न।

इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय की 61वीं वर्षगांठ संपन्न।

809
0

रायपुर, इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ ने अपनी 61वीं वर्षगांठ मनायी, कुलपति डॉ. माण्डवी सिंह ने कहा कि तत्कालीन खैरागढ़ रियासत के राजा वीरेन्द्र बहादुर एवं रानी पद्मावती देवी ने संगीत एवं कला के प्रति काफी दिलचस्पी रखते थे, उन्होंने अपनी लाड़ली पुत्री स्व. राजकुमारी इंदिरा की स्मृति में 14 अक्टूबर 1956 विजया दशमी के दिन इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की स्थापना की थी। डॉ. सिंह ने कहा कि खैरागढ़ के तत्कालीन राजा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति अत्यंत जागरूक थे। वे निर्धन छात्रों को उच्च शिक्षा के अध्ययन के लिए आर्थिक सहयोग दिया करते थे, तत्कालीन राजा श्री वीरेन्द्र बहादुर सिंह ने संगीत और कला के अध्ययन-अध्यापन तथा भारतीय परंपरागत कलाओं के संरक्षण एवं संपोषण के उद्देश्य से इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की स्थापना की। इस अवसर पर कुल सचिव पी.एस. ध्रुव, प्रो.ए.बी. व्यौहार, प्रो. एम.एन. भाले, प्रो. महाड़िक, प्रो. नीता गहरवार, प्रो. मृदुला शुक्ल, प्रो.के. एन. तिवारी सहित विश्वविद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here