रायपुर, वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह में स्कूली विद्यार्थियों के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र-प्रतीक चिन्ह देकर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पुरस्कृत किया, जिसमें निबंध, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता के प्रतिभागी शामिल थे। कार्यक्रम रायपुर जोरा में वन विभाग के वन चिंतन भवन (रेस्ट हाउस) ’वनश्री’ के लोकार्पण समारोह के साथ संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में नंदनवन जंगल सफारी में ऑनलाईन बुकिंग सुविधा का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि वन विभाग का यह भवन गुणवत्तापूर्वक और काफी आर्कषक बना हुआ है, इसमें 16 कमरे और मीटिंग हाल की सुविधा है, जिसकी लागत करीब तीन करोड़ 50 लाख रूपए है। उन्होंने कहा कि जंगल सफारी में ऑनलाईन बुकिंग व्यवस्था आरंभ होने से छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेशों के पर्यटक पहले से जंगल सफारी भ्रमण के लिए अपनी टिकट की बुकिंग करा सकते हैं और निर्धारित दिवस में भ्रमण कर सकेंगे। इस सुविधा से निश्चित ही पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। इस अवसर पर वन मंत्री महेश गागडा, लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, विधायक नवीन मारकण्डेय, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, छत्तीसगढ़ राज्य वनौषधि बोर्ड के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह, वन विकास निगम के अध्यक्ष निवास मद्दी और वन विभाग के प्रमुख सचिव आर.पी. मंडल सहित वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के प्रतियोगी विजेताओं को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने...