Home राष्ट्रीय CM मान ने राष्ट्रपति मुर्मू को दिया राज्य के दौरे का न्योता,...

CM मान ने राष्ट्रपति मुर्मू को दिया राज्य के दौरे का न्योता, बोले- सभ्यता का पालना है पंजाब

31
0

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राज्य का दौरा करने का न्योता दिया है. मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति के साथ मुलाकात की और उनसे आग्रह किया कि उन्हें महान गुरुओं, संतों, पीरों और पैगंबरों की धरती पंजाब आना चाहिए. उन्होंने राष्ट्रपति से कहा कि राज्य के लोगों का सौभाग्य होगा यदि वह पंजाब का दौरा करेंगी. मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति मुर्मू को बताया कि पंजाब सभ्यता का पालना होने के साथ-साथ समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है, जिसका इतिहास इस पवित्र धरती के दर्शन करके ही समझा जा सकता है.

उन्होंने कहा कि भारत के राष्ट्रपति को पंजाबियों की गरिमापूर्ण मेहमान-नवाज़ी का आनंद लेने के साथ-साथ इसकी शानदार सांस्कृतिक विरासत को देखने के लिए अनिवार्य रूप से राज्य का दौरा करना चाहिए. भगवंत मान ने कहा कि पंजाब आने पर देश के राष्ट्रपति का समूचे राज्य निवासियों द्वारा स्नेहपूर्ण स्वागत किया जाएगा. पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका जर्मनी दौरा राज्य में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा.

भगवंत मान ने कहा कि बर्लिन, म्यूनिख और फ्रैंकफर्ट के दौरे के दौरान वह निर्माण, पर्यटन, फार्मास्यूटिकल और अन्य क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों के साथ मुलाकात करेंगे, जो पंजाब में निवेश करने की इच्छुक हैं. उन्होंने कहा कि समूचे प्रयासों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पंजाब देश और विश्व भर में निवेश के लिए सबसे पसंदीदा स्थान के तौर पर उभरे.

मुख्यमंत्री ने राज्य को औद्योगिक केंद्र के रूप में उभारने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि राज्य सरकार इसके लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है. भगवंत मान ने कहा कि एक ओर राज्य के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने और दूसरी ओर नौजवानों के लिए रोजग़ार के नए रास्ते खोलने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पंजाब में औद्योगिक विकास के लिए अनुकूल माहौल है, जिस कारण निवेशक राज्य में आने और यहां अपना कारोबार बढ़ाने में रूचि दिखा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here