डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चार लाख करोड़ रुपये के प्रदेश के बजट से जन अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरा जा सकता है। अच्छी सड़क, 24 घंटे बिजली, अच्छी पेयजल सुविधा, अच्छा पब्लिक ट्रांसपोर्ट, ठीक ड्रेनेज सिस्टम, साफ-सफाई सभी लोग चाहते हैं। 24 घंटे बिजली सभी को चाहिए, लेकिन बिल न देना पड़े। उन्होंने कहा की हम साफ-सफाई तो चाहते हैं, भले अपने घर का कूड़ा सड़कों पर फेंक दें। सभी चाहते हैं कि यूपी में विकास व औद्योगीकरण हो, मुख्यमंत्री शनिवार को जीएसटी दिवस व इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के स्थापना दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।