भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सप्ताह के पहले दिन कमजोरी के साथ हुई है. बैंक शेयरों में तेजी देखने तो मिल रही है तो आईटी स्टॉक्स में गिरावट नजर आ रही है. सेंसेक्स लगभग 180 की गिरावट के साथ 56000 के नीचे खुला है. वहीं निफ्टी लगभग 20 अंकों की कमजोरी के साथ 16,700 के आस-पास ट्रेड कर रहा है. हालांकि खुलने के बाद बाजार लगातार मजबूत हो रहे हैं.
बैंक शेयरों में रिजल्ट के बाद तेजी बनी हुई है. आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक के साथ ही एक्सिस बैंक, एसबीआई सहित तमाम बैंक हरे निशान में नजर आ रहे है. बैंक निफ्टी 150 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 36,900 के ऊपर चल रहा है. वहीं, रिजल्ट के बाद रिलायंस में तेज गिरावट दिख रही है. रिलायंस आज लगभग 90 अंकों की गिरावट के साथ 2400 के आस-पास ट्रेड कर रहा है.
टॉप गेनर
आज के कारोबार में Apollo Hospitals, ICICI Bank, Bajaj Finance, Tata Consumer Products और UPL निफ्टी के टॉप गेनर हैं. वहीं, Reliance Industries, Infosys, ONGC, Tech Mahindra और UltraTech Cement टॉप लूजर हैं. आज भी बाजार में कई बड़ी कंपनियो के तिमाही रिजल्ट आएंगे.
क्रूड ऑयल
आज बाजार खुलने के बाद क्रूड ऑयल में गिरावट देखने को मिल रही है. ब्रेंट क्रूड फिलहाल 98 डॉलर प्रति बैरल से नीचे चल रहा है. अगर क्रूड सस्ता होता है तो यह हमारे मार्केट के लिए पॉजिटीव खबर हो सकती है. हालांकि क्रूड में पिछले काफी दिनों से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
विदेशी निवेशकों की बिकवाली
एनएसई पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 675.45 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 22 जुलाई को शुद्ध रूप से 739.38 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. हालांकि 9 महीनों के बाद पिछले हफ्ते विदेसी निवेशकों की खरीदारी देखने को मिली थी.