भारतीय शेयर बाजार लगातार चार दिनों की तेजी के बाद आज गुरुवार को लगभग फ्लैट ओपन हुए हैं. आज वीकली एक्सपाइरी के दिन बाजार लाल निशान में खुले हैं. बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स लगभग 50 अंकों की गिरावट के साथ 55350 के आस-पास ट्रेड कर रहा है. वहीं, निफ्टी लगभग 10 अंकों की गिरावट के साथ 16,500 के ऊपर है. हालांकि बाजार लाल निशान में खुलने के बाद लगातार ऊपर की तरफ जा रहे हैं.
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार खुलने के बाद फ्लैट कारोबार कर रहे हैं. आईटी सेक्टर भी कई दिनों की तेजी के बाज आज सुस्ताते दिख रहे हैं. बैंक शेयरों में आज भी तेजी देखने को मिल रही है. भारतीय रुपया आज मामूली गिरावट के साथ 80.01 पर ओपन हुआ, बुधवार को यह डॉलर के मुकाबले 79.98 पर क्लोज हुआ था.
क्रूड ऑयल
क्रूड ऑयल भी आज लाल निशान में ट्रेड कर रहा है लेकिन ये अभी भी 106 डॉलर के ऊपर बना हुआ है. क्रूड पिछले दो -दिन से 105 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास चल रहा है. पिछले हफ्ते क्रूड 100 डॉलर के नीचे चला गया था लेकिन वहां से फिर ऊपर आ गया.
सोना एक साल के निचले स्तर पर
सोने की कीमत आज गुरुवार को गिरकर लगभग एक साल में अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई है. प्रमुख केंद्रीय बैंकों द्वारा बढ़ती मुद्रास्फीति से निपटने के लिए ब्याज दरों में और बढ़ोतरी की संभावनाओं ने सोने को प्रभावित किया है. हाजिर सोना 0.3% की गिरावट के साथ 1,691.84 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा है. अगस्त 2021 की शुरुआत के समय 1,689.40 डॉलर के आस-पास था. अमेरिकी सोना वायदा 0.6% गिरकर 1,690.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है.
विदेशी निवेशकों की खरीदारी
लंबे समय तक लगातार बिकवाली के बाद विदेशी निवेशकों ने एक बार फिर खरीदारी शुरू की है. कल बुधवार को एफपीआई ने कैश में 1500 करोड़ रुपए से ज्यादा की खरीदारी की. यह भी बाजार के सेंटीमेंट के लिए काफी पॉजिटीव माना जा रहा है. इस साल एफपीआई ने सवा दो लाख करोड़ रुपए से ज्यादा भारतीय बाजार से निकाले हैं.