Home छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना छह माह में लगभग 5.26 लाख गरीब महिलाओं को...

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना छह माह में लगभग 5.26 लाख गरीब महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन वितरित।

246
0

रायपुर, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत छत्तीसगढ़ में चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में अब तक गरीब परिवार की पांच लाख 26 हजार 111 महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन वितरित किया जा चुका है। इस योजना की शुरूआत प्रदेश में 13 अगस्त 2016 को हुई थी तब से अब तक राज्य में 15 लाख से अधिक महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिया जा चुका है। योजना के तहत सिर्फ 200 रूपए के पंजीय शुल्क पर प्रत्येक चयनित परिवार को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन, डबल बर्नर चूल्हा और पहला भरा हुआ सिलेण्डर मुफ्त दिया जा रहा है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष में अब तक सबसे ज्यादा रायगढ़ जिले में 46 हजार 881 कनेक्शन दिया गया है। इसके बाद राजनांदगांव जिले में 46 हजार 549, महासमुंद जिले में 40 हजार 967, जांजगीर-चांपा जिले में 37 हजार 768, बिलासपुर जिले में 32 हजार 941 और बस्तर जिले में 30 हजार 878 कनेक्शन दिए गए हैं। जशपुर जिले में 29 हजार 693, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 28 हजार 899, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 23 हजार 681, सरगुजा जिले में 21 हजार 523, कोरबा जिले में 19 हजार 988, उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले में 18 हजार 384, कोण्डागांव जिले में 17 हजार 812 और गरियाबंद जिले में 16 हजार 549 कनेक्शन जारी हो चुके हैं। इसी तरह कोरिया जिले में 14 हजार 753, कबीरधाम जिले में 14 हजार 407, सूरजपुर जिले में 13 हजार 732, मुंगेली जिले में 13 हजार 473, बेमेतरा जिले में 12 हजार 586, बालोद जिले में 10 हजार 798, धमतरी जिले में नौ हजार 097, रायपुर जिले में सात हजार 944, दुर्ग जिले में सात हजार 226, दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) जिले में तीन हजार 064, सुकमा जिले में दो हजार 360, नारायणपुर जिले में दो हजार 097 और बीजापुर जिले में दो हजार 061 गरीब परिवार की महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here