Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें बेमेतरा में क्रेडा द्वारा सौर सुजला योजनांतर्गत 2 सौ पंप का लक्ष्य।

बेमेतरा में क्रेडा द्वारा सौर सुजला योजनांतर्गत 2 सौ पंप का लक्ष्य।

718
0

बेमेतरा, जिले में क्रेडा के माध्यम से सौर सुजला योजनांतर्गत दो सौ पंप स्थापित किए जाएंगे। सहायक अभियंता क्रेडा से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2017-18 में सौर सुजला का कार्य प्रारंभ हो चुका है। अब तक कृषकों से 222 आवेदन प्राप्त हो चुके है। जिसमें 57 कृषक पात्र पाए गए है। पात्र कृषकों के प्रकरणों पर पंप स्थापना का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। शासन द्वारा योजनांतर्गत हितग्राही अंश एवं प्रोसेसिंग शुल्क निर्धारित की गई है। इसके तहत एक एच.पी. पंप क्षमता पर अ.जा./अ.ज.जा. के हितग्राहियों के लिए 3500 रूपए, अन्य पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों के लिए 6000 रूपए तथा सामान्य वर्ग के हितग्राहियों के लिए 14000 रूपए अंशदान तथा नलकूप हेतु सबमर्सिबल पंप का प्रोसेसिंग शुल्क 1200 रूपए और सरफेस पंप का प्रेासेसिंग शुल्क 900 रूपए है। दो एच.पी. पंप क्षमता पर अ.जा./अ.ज.जा. के हितग्राहियों के लिए 5000 रूपए, अन्य पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों के लिए 9000 रूपए तथा सामान्य वर्ग के हितग्राहियों के लिए 16000 रूपए अंशदान तथा नलकूप हेतु सबमर्सिबल पंप का प्रोसेसिंग शुल्क 1800 रूपए और सरफेस पंप का प्रेासेसिंग शुल्क 1800 रूपए है। तीन एच.पी. पंप क्षमता पर अ.जा./अ.ज.जा. के हितग्राहियों के लिए 7000 रूपए, अन्य पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों के लिए 12000 रूपए तथा सामान्य वर्ग के हितग्राहियों के लिए 18000 रूपए अंशदान तथा नलकूप हेतु सबमर्सिबल पंप का प्रोसेसिंग शुल्क 3000 रूपए और सरफेस पंप का प्रेासेसिंग शुल्क 2700 रूपए है। इसी प्रकार पांच एच.पी. पंप क्षमता पर अ.जा./अ.ज.जा. के हितग्राहियों के लिए 10000 रूपए, अन्य पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों के लिए 15000 रूपए तथा सामान्य वर्ग के हितग्राहियों के लिए 20000 रूपए अंशदान तथा नलकूप हेतु सबमर्सिबल पंप का प्रोसेसिंग शुल्क 4800 रूपए और सरफेस पंप का प्रेासेसिंग शुल्क 4800 रूपए है। येाजना की अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग के मैदानी अमले अथवा जिला कलेक्टोरेट स्थित क्रेडा विभाग के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here