Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें एक भारत-श्रेष्ठ भारत योजना के अंतर्गत केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर के विद्यार्थियों का...

एक भारत-श्रेष्ठ भारत योजना के अंतर्गत केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर के विद्यार्थियों का दल गुजरात रवाना।

600
0

बिलासपुर, एक भारत-श्रेष्ठ भारत योजना के अंतर्गत स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर के छात्र-छात्राओं का दल आज बिलासपुर से गुजरात के लिए रवाना हुआ, दल के युवा सात दिन के गुजरात प्रवास के दौरान वहां विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। उन्हें गुजरात की कला-संस्कृति और शिक्षा की सुविधाओं को देखने-समझने का अवसर मिलेगा। इन विद्यार्थियों को गुजरात के गौरवशाली इतिहास की जानकारी देने वहां के ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व के स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। गुजरात की पारंपरिक लोक कलाओं को सीखने का मौका भी इस दौरान छात्र-छात्राओं को मिलेगा। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार की एक भारत-श्रेष्ठ भारत योजना के तहत छत्तीसगढ़ और गुजरात की जोड़ी बनाई गई है। वर्तमान में इन दोनों राज्यों के कलाकार एक-दूसरे राज्यों में जाकर कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे हैं। दोनों राज्यों के लोक खेलों के खिलाड़ियों को एक-दूसरे राज्यों में जाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिला है। गुजरात के अहमदाबाद में चल रहे नवरात्रि एवं गरबा महोत्सव में छत्तीसगढ़ के बस्तर और सरगुजा क्षेत्र के कलाकारों का हर शाम अहमदाबाद के मुख्य गरबा मैदान में लोक नृत्यों और गीतों के कार्यक्रम प्रस्तुत करने का सिलसिला चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here