भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,793 नए मामले दर्ज किए गए हैं और कोविड से 27 मौतें हुईं हैं. देश में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 96,700 है. स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक दैनिक सकारात्मकता दर 2.49% है. जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.36% रही. पिछले 24 घंटों में 4,73,717 कोरोना टेस्ट किए गए.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार तक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 197.31 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. देश में एक्टिव कोरोना मामलों को संख्या इस समय 96,700 है. अभी सक्रिय मामले 0.22% हैं. जबकि रिकवरी दर वर्तमान में 98.57 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,486 मरीजों के ठीक होने से कुल रिकवरी बढ़कर 4,27,97,092 हो गई. अब तक देश में कुल 86.14 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.
गौरतलब है कि देश में 12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए COVID-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को शुरू किया गया था. अब तक 3.64 करोड़ (3,64,58,204) से अधिक किशोरों को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है. इसी तरह, 18-59 वर्ष के आयु वर्ग के लिए COVID-19 टीके की एहतियात खुराक देने का अभियान भी 10 अप्रैल, 2022 से शुरू किया गया था. केंद्र सरकार पूरे देश में COVID-19 टीकाकरण की गति को तेज करने के लिए कई उपाय किए. टीकाकरण अभियान के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को वैक्सीन उपलब्धता को तेज किया गया. इससे कोरोना को रोकने में मदद मिली है.
कोरोना टीकाकरण ने भारत में लाखों की संख्या में मौतों को रोकने का काम किया है. भारत में बहुत जल्द 7 से 12 साल की उम्र के बच्चों को भी कोविड-19 की वैक्सीन लग सकती है. कुछ जरूरी प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) की एक वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) से आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकती है.