भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, BEL ने प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके तहत उम्मीदवारों से 28 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द बीईएल की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा करें.
भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड, भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से प्रोजेक्ट इंजीनियर के कुल 45 पदों पर भर्ती करेगा. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, योग्यता सहित सभी जानकारी नीचे दी जा रही है.
शैक्षिक योग्यता
उपरोक्त पदों के लिए 55 फ़ीसदी अंकों के साथ बीई/ बी टेक डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हांलाकि एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम प्रतिशत में छूट दी जाएगी. साथ ही 2 वर्ष का कार्य अनुभव भी उम्मीदवार के पास होना चाहिए.
आयु सीमा
पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष निर्धारित है. जिसमें ओबीसी, एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. जो कि 50 अंकों की होगी. लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.