Home राष्ट्रीय रेलयात्र‍ियों को रेलवे की सौगात, केरल, महाराष्‍ट्र, गुजरात समेत इन राज्‍यों की...

रेलयात्र‍ियों को रेलवे की सौगात, केरल, महाराष्‍ट्र, गुजरात समेत इन राज्‍यों की ट्रेनों को द‍िया अवध‍ि व‍िस्‍तार

26
0

समर वेकेशन (Summer Vacation) के चलते ट्रेनों (Trains) में यात्र‍ियों की बढ़ती भीड़ को काबू करने और उनको ज्‍यादा सुव‍िधा देने के ल‍िए अत‍िर‍िक्‍त कोच लगाने की व्‍यवस्‍था की जा रही है. साथ ही मौजूदा ट्रेनों को जरूरत के मुताब‍िक अवध‍ि व‍िस्‍तार भी द‍िया जा रहा है.

पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) ने यात्रियों की सुविधा हेतु तीन जोड़ी ट्रेनों को अवधि व‍िस्‍तार देने का न‍िर्णय ल‍िया है. इस फैसले से बड़ी संख्या में यात्र‍ियों को फायदा म‍िल सकेगा. इन ट्रेनों में खासकर गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस, गोरखपुर-अमृतसर और गोरखपुर-एर्नाकूलम स्‍पेशल ट्रेनें प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं.

पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता पंकज कुमार सिंह के मुताब‍िक यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चलायी जा रही स्‍पेशल ट्रेनों के संचलन अवधि में विस्तार निम्नवत् किया जाएगा:-
-05053 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन 29 जुलाई, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जाएगी.

-05054 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्‍पेशल ट्रेन 30 जुलाई, 2022 तक प्रत्येक शनिवार को चलायी जाएगी.

-05005 गोरखपुर-अमृतसर स्‍पेशल ट्रेन 29 जुलाई, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जाएगी.

-05006 अमृतसर-गोरखपुर स्‍पेशल ट्रेन 30 जुलाई, 2022 तक प्रत्येक शनिवार को चलायी जाएगी.

-05303 गोरखपुर-एर्नाकूलम स्‍पेशल ट्रेन 30 जुलाई, 2022 तक प्रत्येक शनिवार को चलायी जाएगी.

-05304 एर्नाकूलम-गोरखपुर स्‍पेशल ट्रेन 01 अगस्त, 2022 तक प्रत्येक सोमवार को चलायी जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here