महंगाई ने लोगों को किस तरह बेजार कर रखा है, इसका बड़ा उदाहरण टेलीकॉम कंपनियों के घटते ग्राहकों की संख्या से ही पता चल जाता है. भारतीय दूरसंचार नियामक एवं प्राधिकरण (Trai) ने पिछले दिनों अप्रैल के आंकड़े जारी कर बताया कि दूरसंचार कंपनियों को करीब 70 लाख ग्राहकों का नुकसान हुआ है.
ट्राई के अनुसार, वोडा-आइडिया, एयरटेल और जियो जैसी टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहकों की संख्या अप्रैल में 70 लाख घट गई. यह पिछले 10 महीने की सबसे तेज गिरावट है और एक दशक में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब ग्राहकों की संख्या में इतनी ज्यादा कमी आई है. इससे पहले महामारी की पहली लहर में लाखों लोगों ने सिम चलाना बंद कर दिया था. इस बार टैरिफ बढ़ने की वजह से लोगों ने दूसरी सिम चलाना बंद कर दिया है.
महंगाई ने लोगों को किस तरह बेजार कर रखा है, इसका बड़ा उदाहरण टेलीकॉम कंपनियों के घटते ग्राहकों की संख्या से ही पता चल जाता है. भारतीय दूरसंचार नियामक एवं प्राधिकरण (Trai) ने पिछले दिनों अप्रैल के आंकड़े जारी कर बताया कि दूरसंचार कंपनियों को करीब 70 लाख ग्राहकों का नुकसान हुआ है.
ट्राई के अनुसार, वोडा-आइडिया, एयरटेल और जियो जैसी टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहकों की संख्या अप्रैल में 70 लाख घट गई. यह पिछले 10 महीने की सबसे तेज गिरावट है और एक दशक में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब ग्राहकों की संख्या में इतनी ज्यादा कमी आई है. इससे पहले महामारी की पहली लहर में लाखों लोगों ने सिम चलाना बंद कर दिया था. इस बार टैरिफ बढ़ने की वजह से लोगों ने दूसरी सिम चलाना बंद कर दिया है.
गांव और शहर के अलग हालात
कंपनियों के एक्टिव यूजर्स की संख्या ग्रामीण और शहरी इलाकों में अलग-अलग रही है. जियो ने जहां ग्रामीण और शहरी दोनों ही जगहों पर नए यूजर्स को जोड़ा, वहीं एयरटेल ने शहरी इलाके में अपने कुछ ग्राहक गंवा दिए. हालांकि, वोडा-आइडिया की हालत यहां भी सबसे ज्यादा खराब रही क्योंकि उसने गांव और शहर दोनों ही क्षेत्रों में अपने ग्राहक गंवाए हैं. शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा 56 फीसदी सब्सक्राइबर जियो के पास हैं, जबकि एयरटेल के पास यह संख्या 52 फीसदी और वोडा-आइडिया के पास 50 फीसदी है.