Home आर्थिक पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, चेक करें आपके शहर में आज कितना...

पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, चेक करें आपके शहर में आज कितना है एक लीटर का भाव

28
0

ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल के भाव में नरमी के बीच शुक्रवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. आज ब्रेंट क्रूड के भाव 119 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे उतर आए हैं.

दरअसल, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से 0.75 फीसदी ब्‍याज दरें बढ़ाने के बाद ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों पर असर पड़ा है. ब्रेंट क्रूड अभी 118.9 डॉलर प्रति बैरल के भाव है. इस बीच सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किए लेकिन आज भी इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया. पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट में करीब ढाई महीने से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 109.27 रुपये और डीजल 95.84 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में भी नए भाव जारी
– नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here