साल 2025 तक देश टीबी मुक्त होगा!
इस अभियान से जुड़ने के लिए आप निक्षय पोर्टल www.nikshay.in पर रजिस्टर करके बेहद आसानी से कम से कम एक साल के लिए किसी जिला, वार्ड या प्रखंड को अपनाने में अपनी रुचि दर्ज करा सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि लोग खुद भी निक्षय मित्र अभियान से जुड़ें और दूसरों को भी इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करें.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय शुरू करेगी विशेष पहल
गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय की पहल पर देश के कई राज्यों में क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के लिए नए सिरे से जागरूकता की पहल की गई है. कुछ राज्यों में इसे ‘टीबी चैंपियन’ (टीबी को मात देने वाले लोग) इस कार्यक्रम की आगुवाई करेंगे. यूपी के कई जिलों में जैसे वाराणसी, सोनभद्र और चंदौली में पिछले दिनों ऐसे कुछ चैंपियनों का चयन किया गया है.
लोगों को अब ऐसे जागरूक किया जाएगा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की पहल पर अब अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही टीबी रोग पर नियंत्रण के लिए अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर फ्री जांच की सुविधा और अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है