Home आर्थिक सोना फिर आज महंगा, 51 हजार के करीब पहुंचे दाम

सोना फिर आज महंगा, 51 हजार के करीब पहुंचे दाम

16
0

ग्‍लोबल मार्केट में गिरावट के बावजूद आज सुबह सोने की कीमतों में उछाल दिखा. इस बढ़त के साथ सोने का भाव फिर 51 हजार के करीब दिखने लगा. हालांकि, इस दौरान चांदी की कीमतों में गिरावट दिखी है.

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर बृहस्‍पतिवार सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 104 रुपये बढ़कर 50,892 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. इससे पहले सोने में ट्रेडिंग की शुरुआत 50,800 रुपये से हुई और मांग बढ़ने की वजह से जल्‍द ही इसके भाव में 0.20 फीसदी का उछाल आ गया और कीमतें फिर 51 हजार के आसपास पहुंच गईं.

चांदी के भाव में बड़ी गिरावट
सोने की कीमत में जहां आज तेजी देखी जा रही है, वहीं चांदी का भाव नीचे आया है. एमसीएक्‍स पर चांदी का वायदा भाव 155 रुपये गिरकर 61,425 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया. इससे पहले चांदी में ट्रेडिंग की शुरुआत 61,428 रुपये पर खुलकर हुई थी. लेकिन, मांग में कमी आने की वजह से जल्‍द ही भाव 0.25 फीसदी नीचे आ गए. मार्च की शुरुआत में चांदी का भाव 73 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास पहुंच गया था.

ग्‍लोबल मार्केट में क्‍या है रेट
ग्‍लोबल मार्केट में आज सुबह सोने और चांदी दोनों की ही कीमतों में गिरावट रही. अमेरिकी बाजार में सोने का हाजिर भाव 0.07 फीसदी टूटकर 1,844.79 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया, जबकि चांदी का हाजिर भाव 0.10 फीसदी गिरावट के साथ 21.77 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया. पिछले महीने तक ग्‍लोबल मार्केट में सोने का हाजिर भाव 2,000 डॉलर के आसपास दिख रहा था, जबकि चांदी 27 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here