Home राष्ट्रीय 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 2,022 नए मामले, 46 संक्रमितों...

24 घंटे में सामने आए कोरोना के 2,022 नए मामले, 46 संक्रमितों की हुई मौत

33
0

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 2,022 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 2,099 लोगों ने कोरोना को मात दी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह 8 बजे जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस समय देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 14,832 है. वहीं देश में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4,31,38,393 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में 46 और लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. इस तरह अब मरने वालों की कुल संख्या 5,24,459 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के हिसाब से देश में रिकवरी रेट 98.75 फीसदी है. वहीं रोजाना की पॉजिटिविटी रेट 0.69 फीसदी है, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.49 प्रतिशत है. साथ ही पिछले 24 घंटे में 2,94,812 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए गए, जिसे मिलाकर अब तक देश में कुल 84.70 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं. वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 192.38 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है.

दिल्ली में कोरोना के फिर बढ़े मामले
अगर बात करें दिल्ली की तो यहां कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. राजधानी में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है. दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 365 नए मामले सामने आए और संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 1.97 प्रतिशत दर्ज की गई.

केरल में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
अगर महाराष्ट्र के ठाणे जिले की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 30 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. वहीं जिले में कोरोना से कोई नई मौत नहीं हुई है. वहीं केरल में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here